पश्चिम बंगाल के जादवपुर यूनिवर्सिटी में बवाल, केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के साथ धक्का मुक्की- राज्यपाल ने दिए कार्रवाई के आदेश
बाबुल सुप्रियो (Photo Credits: IANS)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एक बार फिर सियासी पारा उबाल पर है. कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी (Jadavpur University) में एक कार्यक्रम में गए केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो से बदसलूकी की गई है. आरोप है कि छात्रों के एक समूह ने केंद्रीय मंत्री का घेराव किया और उन्हें काले झंडे दिखाए. इस दौरान उनके साथ धक्का मुक्की के आरोप भी लगे है. दरअसल सुप्रियो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा आयोजित सेमिनार को संबोधित करने के लिए यूनिवर्सिटी आए थे.

मोदी सरकार में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्‍य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा, ‘मैं यहां राजनीति करने नहीं आया हूं. यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों के व्यवहार से दुखी हूं, जिस तरह उन्होंने मेरा घेराव किया. उन्होंने मेरे बाल खींचे और मुझे धक्का दिया.’ बताया जा रहा है कि वह अभी भी यूनिवर्सिटी कैंपस में मौजूद है क्योंकि प्रदर्शनकारी छात्रों ने उनकी कार का रास्ता रोक दिया है.

वामपंथी झुकाव वाले संगठनों-आर्ट फैकल्टी स्टूडेंट्स यूनियन (एएफएसयू) और स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के सदस्यों ने आरंभ में ‘बाबुल सुप्रियो वापस जाओ’ के नारे लगाते हुए करीब डेढ़ घंटे तक सुप्रियो को कैंपस में प्रवेश करने से रोका. जब शाम पांच बजे परिसर से बाहर निकलते समय भी बीजेपी नेता को विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़े- अमित शाह से मिली ममता बनर्जी, बोली ‘पश्चिम बंगाल में NRC की कोई जरूरत नहीं, सौंपी चिट्ठी’

इस बीच, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने छात्रों के एक समूह द्वारा केंद्रीय मंत्री का घेराव करना गंभीर मुद्दा बताया. उन्होंने इस में राज्य के मुख्य सचिव को तुरंत कदम उठाने को कहा है. उधर, यूनिवर्सिटी परिसर में पुलिसकर्मियों के साथ भी छात्र समूह के भिड़ंत की खबर है.