आधार के डेटाबेस को दुनिया की कोई ताकत नही चुरा सकती: UIDAI ने दिया जवाब

आधार के डेटाबेस में सेंधमारी यूआईडीएआई की तरफ से बयान आया है. जिस बयान में कहा गया है कि देश में यूआईडीएआई को लेकर जो खबर फैलाई जा रहा है. इसलिए लोगों को परेशान होने की जरुरत नही है. सभी के आधार की डेटाबेस पूरी तरह से सुरक्षित है

आधार कार्ड (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: हफपोस्ट इंडिया' ने खुलासा किया था कि आधार डेटाबेस, जिसमें एक अरब से अधिक भारतीयों की बॉयोमीट्रिक्स और व्यक्तिगत जानकारियां शामिल हैं, उस सॉफ्टवेयर को हैक कर लिया गया है. जिसको लेकर देश में अब तक बवाल मचा था. लेकिन आधार के डेटाबेस में सेंधमारी विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की तरफ से बयान आया है. जिस बयान में कहा गया है कि देश में यूआईडीएआई को लेकर जो खबर फैलाई जा रहा है. वह गलत है. इसलिए लोगों को परेशान होने की जरुरत नही है. सभी के आधार की डेटाबेस पूरी तरह से सुरक्षित है उनके आधार डेटाबेस में दुनिया की कोई भी ताकत सेंधमारी नहीं कर सकता है

आधार के डेटाबेस में सेंधमारी हो गई है हफपोस्ट इंडिया के इस खुलासे के बाद कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा था कि यूआईडीएआई में दर्ज लोगों के विवरण खतरे में हैं, जिसमें एक अरब से अधिक भारतीयों की बॉयोमीट्रिक्स और व्यक्तिगत जानकारियां शामिल हैं, जो एक सॉफ्टवेयर पैच के जरिए सेंध लगा दी गई है. जिसकी मदद से आधार की सिक्युरिटी फीचर को बंद किया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक कोई भी व्यक्ति 2,500 रुपये में आसानी से मिलने वाले इस पैच के जरिए दुनिया भर में कहीं भी बैठ कर आधार आईडी बना सकता है. ये भी पढ़े:आधार सॉफ्टवेयर हैक मामले में कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा-खतरे में डेटाबेस की सुरक्षा

बता दें कि आधार के डेटाबेस में कोई भी सेंधमारी कर सकता है. इसको लेकर बवाल मचना यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले  फ्रांसीसी सुरक्षा विशेषज्ञ इलियट एल्डर्सन ने भी आधार के डेटाबेस में सेंधमारी  को लेकर सवाल उठा चुकें है.

Share Now

\