नई दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों को अपने कैम्पस में प्लास्टिक कपों, लंच पैकैट, स्ट्रॉ, बोतलों और बैगों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं.
ये निर्देश केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय की तरफ से जारी की गई एक एडवाइजरी के बाद दिए गए हैं, जिसमें मंत्रालय ने बताया है कि भारत इस साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के वैश्विक स्तर पर आयोजित समारोह का मेजबान है, जो संयुक्त राष्ट्र की तरफ से पर्यावरण पर सबसे बड़ा समारोह होता है. इस साल समारोह की थीम ‘बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन’ यानी ‘प्लास्टिक प्रदूषण को हराओ’ रखी गई है.
यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों से ये भी विनती की है कि वे प्लास्टिक पर काबू पाने के लिए और आम नागरिकों में जान जागरूकता पैदा करने के लिए अभियान चलाये, और स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वछता अभियान चलाएं.
5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के औसर पर स्कूलों में भी प्लास्टकी के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने को कहा है, और हर स्कूल में छात्रों की 19 टीम बनाई जाए जो 24 समुद्री तटों की सफाई करेगी या उतनी ही संख्या में नदी के किनारों को साफ़ किया करेगी, ऐसा निर्देश दिया गया है.
किन चीज़ो पर प्रतिबंध लगाया गया है-
टेक-अवे कॉफी कप, प्लास्टिक पैकिंग वाला लंच, प्लास्टिक थैले, उपयोग कर फेंकने वाले खाने के डिब्बे व कंटेनर, प्लास्टिक स्ट्रॉ, एक बार ही उपयोग होने वाली प्लास्टिक की पानी की बोतलें और दोबारा भरे जाने योग्य प्लास्टिक की बोतलों पर प्रतिबंध लगाया है.