शिवसेना का बीजेपी पर हमला: उद्धव ने पीएम मोदी की तुलना तांत्रिक से की, वादों को लेकर कसा तंज

उद्धव ठाकरे ने तंज कसते हुए कहा कि जैसे कोई तांत्रिक आता है और कहता है कि 2022 में ये कर दूंगा, वो कर दूंगा. लेकिन हम उनपर विश्वास करते हैं. जो कि एक अंधविश्वास होता है. उद्धव ठाकरे का यह बयान उस वक्त आया है जब पश्चिम बंगाल में केंद्र और ममता के बीच घमासान जारी है

शिवसेना का बीजेपी पर हमला: उद्धव ने पीएम मोदी की तुलना तांत्रिक से की, वादों को लेकर कसा तंज
उद्धव ठाकरे व नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो )

मोदी सरकार के सामने इस बार बड़ी चुनौती है कि कैसे वे फिर से दिल्ली फतेह करें. क्योंकि एक तरफ पूरा विपक्ष है तो वहीं दूसरी तरफ केंद्र में मोदी सरकार की सहयोगी शिवसेना है. वैसे सेना भले ही बीजेपी की सहयोगी है लेकिन महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद से आज तक हमला कर रही है. शिवसेना के चीफ उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया. उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी की तुलना तांत्रिक से कर दी. उद्धव कुपोषण पर लिखी किताब का विमोचन करने पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसा है.

उद्धव ठाकरे ने तंज कसते हुए कहा कि जैसे कोई तांत्रिक आता है और कहता है कि 2022 में ये कर दूंगा, वो कर दूंगा. लेकिन हम उनपर विश्वास करते हैं. जो कि एक अंधविश्वास होता है. उद्धव ठाकरे का यह बयान उस वक्त आया है जब पश्चिम बंगाल में केंद्र और ममता के बीच घमासान जारी है. वैसे अगर सेना पर बीजेपी के रिश्तों पर नजर डालें तो दोनों दलों में खटास चल रहा है.

यह भी पढ़ें:- ममता-बीजेपी में रार: पं बंगाल के पुरुलिया में आज योगी आदित्यनाथ भरेंगे हुंकार, झारखंड में उतरेगा हेलीकॉप्टर

गौरतलब हो कि कुछ समय पहले भी शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए को कहा था कि देश में कई घोटाले चल रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि चौकीदार चोर बन गए हैं. प्रधानमंत्री सभी प्रकार के वादे करते हैं और 2022 तक लागू करने की बात करते हैं. इसका मतलब है कि लोग 2019 में उनको वोट देंगे. उसके बाद वह फिर कहेंगे कि सब कुछ चुनाव के दौरान किया जाने वाला जुमला था.


संबंधित खबरें

‘ऑपरेशन सिंदूर’ में कांग्रेस को दिख रहा धर्म, ऐसे बयान गिराते हैं सेना का मनोबल : शहजाद पूनावाला

VIDEO: ऑपरेशन सिंदूर के बाद मुंबई के दादर में भारतीय सेना और PM मोदी के तारीफ में शिवसेना के लगे पोस्टर, की गई प्रशंसा

Hema Malini on Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बोलीं हेमा मालिनी - पहलगाम में निर्दोषों की नृशंस हत्या का बदला लिया गया

Mock Drills In India: पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में 7 मई को मॉक ड्रिल, BJP ने सभी नागरिक और कार्यकर्ताओं से शामिल होने की अपील की

\