UAE ने IndiGo की फ्लाइट्स पर 24 अगस्त तक लगाया बैन, सभी उड़ानें रद्द- ये है वजह
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Wikimedia Commons)

नई दिल्ली: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने IndiGo की फ्लाइट्स का संचालन 24 अगस्त तक के लिए सस्पेंड कर दिया है. IndiGo ने भी इस खबर पर सहमति जताई है. इंडिगो ने कहा, परिचालन संबंधी मुद्दों के कारण, संयुक्त अरब अमीरात के लिए इंडिगो की सभी उड़ानें 24 अगस्त, 2021 तक रद्द की गई हैं. वहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि एयरलाइन पर संयुक्त अरब अमीरात ने एक सप्ताह के लिए प्रतिबंध लगाया है. क्योंकि इंडिगो के कई यात्रियों ने एयर पोर्ट पर अनिवार्य आरटी-पीसीआर टेस्ट नहीं करवाया था. अफगानिस्तान से भागे राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अबू धाबी में ली पनाह, UAE ने पुष्टि के बाद कहा- मानवीय आधार पर दी शरण.

यूएई ने भारत, पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, नाइजीरिया और युगांडा के प्रत्येक यात्री के लिए यात्रा से 48 घंटे पहले आरटी-पीसीआर टेस्ट और उड़ान से कुछ घंटे पहले एयरपोर्ट पर एक और रैपिड-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य किया था.

IndiGo की फ्लाइट्स पर UAE ने लगाया बैन

रिपोर्ट में कहा गया है कि इंडिगो की फ्लाइट्स कथित तौर पर उन यात्रियों को ले गईं जिन्होंने भारत में एयर पोर्ट पर COVID-19 टेस्ट नहीं करवाया था. इसलिए, यूएई ने एयरलाइन पर 24 अगस्त तक एक सप्ताह के लिए प्रतिबंध लगा दिया है.

यह प्रतिबंध 17 अगस्त से लागू हुआ. इंडिगो ने एक बयान में कहा कि परिचालन संबंधी मुद्दों के कारण खाड़ी देश के लिए सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. एयरलाइन ने अपने बयान में कहा, "परिचालन संबंधी मुद्दों के कारण, संयुक्त अरब अमीरात के लिए इंडिगो की सभी उड़ानें 24 अगस्त, 2021 तक रद्द हैं."

इंडिगो ने आगे कहा, "हमने अपने सभी यात्रियों को सूचित कर दिया है और एक बार परिचालन फिर से शुरू करने के बाद रिफंड या दूसरी फ्लाइट्स में उनकी सीट एडजस्ट की कोशिश करेंगे."