हरदोई, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में लगातार मारपीट की घटनाएं सामने आती रहती है. लोगों को चोरी के आरोप में पीटा जाता है.ऐसी कई घटनाएं सामने आई है. अब ऐसा ही वीडियो हरदोई जिले से सामने आया है. जहांपर केवल चोरी के आरोप में धन्नुपुरवा गांव में दो युवकों की बेरहमी से पेड़ से बांधकर पिटाई की गई. इस दौरान कुछ युवक इनको लातों और मुक्कों से पीट रहे है और इसका वीडियो भी बनाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इन दो युवकों पर सूअर चोरी का आरोप लगाया गया था. इस घटना ने एक बार फिर यूपी पुलिस की पोल खोल कर रख दी है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: बारात के दौरान जमकर किया कार की छत पर चढ़कर डांस, ट्रैफिक भी किया जाम, बारातियों ने मचाया हंगामा, हरदोई का वीडियो हुआ वायरल
चोरी के आरोप में मारपीट
#हरदोई:-चोरी के आरोप में दो युवकों को पेड़ से बांधकर की गई पिटाई, वीडियो वायरल।
कोतवाली शहर क्षेत्र के धन्नूपुरवा गांव से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवकों को पेड़ से बांधकर गाली-गलौज और पिटाई करते हुए देखा जा सकता है।
स्थानीय लोगों का… pic.twitter.com/0IQjr9MnY3
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 17, 2025
वीडियो वायरल होते ही मची हलचल
घटना का वीडियो सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ गया. इसमें साफ दिखाई देता है कि दो युवकों को रस्सियों से बांधकर कई लोग बेरहमी से मारते हैं. उनके पास एक सूअर भी बंधा हुआ देखा गया, जिससे लोगों को चोरी का शक हुआ.
पुलिस की कार्रवाई
मामले की जानकारी मिलने के बाद सीओ सिटी अंकित मिश्रा मौके पर पहुंचे.उन्होंने बताया कि किसी को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. इस सिलसिले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.पुलिस ने दोनों युवकों का मेडिकल परीक्षण करवाया, जिसमें उनकी हालत सामान्य बताई गई है.हालांकि मानसिक रूप से वे इस अमानवीय व्यवहार से आहत हैं.जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों में गुस्सा फैल गया. कई यूजर्स ने इस घटना की निंदा की और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की. पुलिस ने भी वायरल वीडियो को सबूत के तौर पर जांच में शामिल किया है.













QuickLY