राजस्थान के कोटा में एक दिन में दो महिलाओं को दिया गया तीन तलाक, FIR दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

कोटा: राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) जिले में दो महिलाएं तीन तलाक (Triple Talaq) की प्रतिबंधित प्रथा का एक ही दिन शिकार बन गई. उनके पतियों ने कथित तौर पर एक ही बार में तीन तलाक कहकर उन्हें तलाक दे दिया. कोटा के वक्फ नगर की निवासी अनीसा खान ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भरतपुर जिले के रहने वाले उसके पति उस्मान ने उसे तलाक दे दिया क्योंकि वह अपने माता-पिता से और दहेज नहीं ला पायी थी और उसे ससुराल वालों ने घर से बाहर निकाल दिया.

कोटा के पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव को दी अपनी शिकायत में खान ने कहा कि उसके पति ने दहेज मांगने और उसकी पिटायी करने के बाद उसे तलाक दे दिया. यह भी पढ़े- ट्रिपल तलाक कानून को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

एसएचओ ताराचंद बंसीवाल ने बताया कि एसपी के निर्देश पर उस्मान के खिलाफ दादाबाड़ी पुलिस थाने में मुस्लिम महिला कानून (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण), 2019 की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच शुरू हो गई है.

दूसरे मामले में, 55 वर्षीय महिला रेहाना ने आरोप लगाया कि कोटा प्रशासन के कोटा कमांड एरिया डेवलेपमेंट परियोजना के पूर्व कर्मचारी उसके पति सरवार अंसारी ने तीन बार तलाक कहकर उसे तलाक दे दिया.