जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर

जम्मू और कश्मीर के बारामुला जिले में मुठभेड़ की खबर है. यहां सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबलों ने इलाके को सील कर दिया है. फिलहाल अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

इंडियन आर्मी (Photo Credits: IANS)

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बारामुला जिले (Baramulla) में मुठभेड़ (Encounter) में दो आतंकियों को मार गिराया गया है. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों की घेराबंदी के दौरान फायरिंग शुरू हुई जो कि मुठभेड़ में तब्दील हो गई. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है. फिलहाल आतंकियों की पहचान की जा रही है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दोपहर में सोपोर (Sopore) के डेंजर-पोरा (Danger Pora) इलाके में एनकाउंटर शुरू हुआ. बताया जा रहा है कि इलाके में आतंकियों के छुपे होने की गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाया गया था. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. सुरक्षाबलों की ओर से अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है.

गौरतलब हो कि शोपियां जिले के पिंजोरा गांव में सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच बुधवार को हुए संघर्षो में एक नागरिक की मौत हो गई थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक संघर्ष उस समय शुरू हुआ, जब आतंकवादियों के खिलाफ एक अभियान चल रहा था.

सूत्रों ने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले और पैलेट्स दागे. लेकिन स्थानीय निवासियों ने कहा है कि सुरक्षाबलों ने गोलियां भी चलाईं. जिसमें एक स्थानीय निवासी की मौत हो गई. जबकि संघर्ष में 20 से अधिक प्रदर्शनकारी घायल हो गए.

Share Now

\