नई दिल्ली: इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के दो अधिकारियों की गुमशुदगी पर भारतीय विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने पाकिस्तान उच्चायुक्त को समन किया है. जानकारी के अनुसार पाक उप उच्चायुक्त विदेश मंत्रालय पहुंच गए हैं. भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान से इन दोनों अधिकारियों का फौरन पता लगाने के लिए कहा है. सरकारी सूत्रों ने बताया कि भारतीय उच्चायोग के दो अधिकारी सुबह एक वाहन पर आधिकारिक ड्यूटी के लिए उच्चायोग जाने के लिए सुबह करीब साढ़े आठ बजे निकले थे लेकिन वे वहां नहीं पहुंचे थे.
आशंका जताई जा रही है कि कहीं उनका अपहरण तो नहीं कर लिया गया. ड्राइवर की तलाश की जा रही है. साथ ही पाकिस्तान सरकार को गुमशुदगी के बारे में बता दिया गया है. इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त, गौरव अहलूवालिया, दूतावास के लापता कर्मचारियों के साथ कथित तौर पर संपर्क नहीं कर सके.
रिपोर्ट्स में यह भी आशंका जताई जा रही है कि क्या लापता कर्मचारियों को इस्लामाबाद के जासूस विंग इंटर-स्टेट इंटेलिजेंस (आईएसआई) द्वारा गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में कोई पुष्टि नहीं हुई है.
पाक उप उच्चायुक्त विदेश मंत्रालय पहुंचे-
Pakistan's Charge d'affaires was summoned to the Ministry of External Affairs and was issued demarche on the reported arrest of two officials of the High Commission of India in Islamabad as reported in the Pakistani media: Sources
— ANI (@ANI) June 15, 2020
यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब पाकिस्तान उच्चायोग के दो पाकिस्तानी अधिकारियों पर जासूसी के आरोप लगने के बाद भारत ने उन्हें देश छोड़ने के लिए कह दिया था ये दोनों दिल्ली में वीजा विभाग में काम करते थे.
विदेश मंत्रालय ने इस बारे में पाकिस्तान को डिप्लोमैटिक नोट भी दिया था. इसमें कहा गया था कि मार्च से अब तक भारतीय राजनयिकों को परेशान या पीछा करने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. भारत ने चेतावनी दी थी कि पाकिस्तान में यह सिलसिला फौरन रुकना चाहिए. कुछ दिन पहले ISI एजेंट्स ने भारतीय राजनयिक गौरव अहलूवालिया की कार का पीछा किया था. भारत ने इसके खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय से विरोध भी दर्ज कराया था.