पाकिस्‍तान में लापता हुए भारतीय उच्चायोग के दो अधिकारी, MEA ने पाक उच्चायुक्त को किया तलब
पाक उप उच्चायुक्त विदेश मंत्रालय पहुंचे (Photo Credit:ANI)

नई दिल्ली: इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के दो अधिकारियों की गुमशुदगी पर भारतीय विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने पाकिस्‍तान उच्चायुक्त को समन किया है. जानकारी के अनुसार पाक उप उच्चायुक्त विदेश मंत्रालय पहुंच गए हैं. भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान से इन दोनों अधिकारियों का फौरन पता लगाने के लिए कहा है. सरकारी सूत्रों ने बताया कि भारतीय उच्चायोग के दो अधिकारी सुबह एक वाहन पर आधिकारिक ड्यूटी के लिए उच्चायोग जाने के लिए सुबह करीब साढ़े आठ बजे निकले थे लेकिन वे वहां नहीं पहुंचे थे.

आशंका जताई जा रही है कि कहीं उनका अपहरण तो नहीं कर लिया गया. ड्राइवर की तलाश की जा रही है. साथ ही पाकिस्तान सरकार को गुमशुदगी के बारे में बता दिया गया है. इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त, गौरव अहलूवालिया, दूतावास के लापता कर्मचारियों के साथ कथित तौर पर संपर्क नहीं कर सके.

रिपोर्ट्स में यह भी आशंका जताई जा रही है कि क्या लापता कर्मचारियों को इस्लामाबाद के जासूस विंग इंटर-स्टेट इंटेलिजेंस (आईएसआई) द्वारा गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में कोई पुष्टि नहीं हुई है.

पाक उप उच्चायुक्त विदेश मंत्रालय पहुंचे-

यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब पाकिस्तान उच्चायोग के दो पाकिस्तानी अधिकारियों पर जासूसी के आरोप लगने के बाद भारत ने उन्हें देश छोड़ने के लिए कह दिया था ये दोनों दिल्ली में वीजा विभाग में काम करते थे.

विदेश मंत्रालय ने इस बारे में पाकिस्तान को डिप्लोमैटिक नोट भी दिया था. इसमें कहा गया था कि मार्च से अब तक भारतीय राजनयिकों को परेशान या पीछा करने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. भारत ने चेतावनी दी थी कि पाकिस्तान में यह सिलसिला फौरन रुकना चाहिए. कुछ दिन पहले ISI एजेंट्स ने भारतीय राजनयिक गौरव अहलूवालिया की कार का पीछा किया था. भारत ने इसके खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय से विरोध भी दर्ज कराया था.