कोरोना का कहर: CBI के दो अधिकारी COVID-19 की चपेट में, किया गया क्वारंटाइन

देश में COVID-19 के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना वायरस की चपेट में आम इंसान से लेकर नेता, अभिनेता समेत डॉक्टर, नर्स, पुलिसकर्मी भी आते जा रहे हैं. कोरोना वायरस की चपेट में अब सीबीआई के अधिकारी भी आ गए हैं. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक COVID-19 टेस्ट में CBI के 2 अधिकारियों को पॉजिटिव पाया गया है. इस जानकारी के आने बाद दोनों अधिकारीयों को प्रोटोकॉल के अनुसार क्वारंटाइन (Quarantine) कर दिया गया हैं. वहीं इस मामलें की जानकारी सामने आने के बाद सीबीआई ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सीबीआई (Central Bureau of Investigation) सख्त प्रक्रियाओं का पालन कर रही है जिसमें स्वच्छता, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की व्यवस्था शामिल हैं.

सीबीआई/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

देश में COVID-19 के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना वायरस की चपेट में आम इंसान से लेकर नेता, अभिनेता समेत डॉक्टर, नर्स, पुलिसकर्मी भी आते जा रहे हैं. कोरोना वायरस की चपेट में अब सीबीआई के अधिकारी भी आ गए हैं. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक COVID-19 टेस्ट में CBI के 2 अधिकारियों को पॉजिटिव पाया गया है. इस जानकारी के आने बाद दोनों अधिकारीयों को प्रोटोकॉल के अनुसार क्वारंटाइन (Quarantine) कर दिया गया हैं. वहीं इस मामलें की जानकारी सामने आने के बाद सीबीआई ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सीबीआई (Central Bureau of Investigation) सख्त प्रक्रियाओं का पालन कर रही है जिसमें स्वच्छता, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की व्यवस्था शामिल हैं.

बता दें कि बड़ी संख्या में कोरोना वायरस की चपेट में महाराष्ट्र की पुलिस के जवान आ चुके हैं. महाराष्ट्र में संक्रमित पुलिसवालों की संख्या 2 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि अब तक 27 पुलिसवालों की कोरोना के कारण मौत हो गई है. वहीं कोरोना की चपेट में बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ के जवान भी आ चुके हैं. कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या देश में लगातार बढ़ती जा रही है.

ANI का ट्वीट:- 

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या पर नजर डालें तो स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को जो आंकड़ा जारी किया है. उसके मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,90,535 गई है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 93322 एक्टिव केस हैं. वहीं देश में रिकवरी रेट बढ़कर 50 फीसदी के करीब पहुंच गया है. जो लोगों के लिए एक अच्छी खबर है.

Share Now

\