Nashik: खेत की मोटर शुरू करने गए थे दो भाई, वापस लौटे दोनों के शव, निफाड की घटना

नाशिक के निफाड में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जिसमें दो बच्चों की खेत में बनायें गए तालाब में डूबने से मौत हो गई.

Credit -Pixabay

Nashik: नाशिक के निफाड में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जिसमें दो बच्चों की खेत में बनायें गए तालाब में डूबने से उनकी मौत हो गई.

मृतक बच्चों के नाम 15 वर्ष का प्रेम ढेपले और 13 वर्ष का उसका छोटा भाई प्रतिक ढेपले है. निफाड के नांदुर्डी सड़क के पास की बस्ती में यह घटना हुई है. जानकरी के मुताबिक़ आज सुबह दोनों भाई खेत के कुएं की इलेक्ट्रिक मोटर शुरू करने के लिए गए हुए थे.

लेकिन आधा घंटा होने के बावजूद भी बच्चे वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने कुएं के पास ढूंढना शुरू किया. इसी दौरान पास के खेत के बनाएं हुए तालाब में एक बच्चे के कपडे दिखाई दिए. बच्चे पानी में डूबने की आशंका के बाद सभी ने दौड़भाग शुरू की और तालाब से दोनों बच्चों को बाहर निकाला. लेकिन तालाब लबालब भरा होने के कारण बच्चों को बचाया नहीं जा सका.

ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है की छोटा भाई कपडे उतारकर तालाब में उतरा था, लेकिन उसको तैरना नहीं आने की वजह से वो डूबने लगा तो उसको बचाने के लिए बड़े भाई ने पानी में छलांग लगाई. दोनों को भी तैरना नहीं आने की वजह से और बाहर निकलने का कोई भी रास्ता नहीं होने  से दोनों भाईयों की डूबने से मौत हुई.दोनों बच्चों के पिता गोपाळ ढेपले और बच्चों के परिजन गहरे सदमे में है. इस घटना के कारण पुरे क्षेत्र में मातम पसर गया है.

 

Share Now

\