नई दिल्ली: पंजाब से आम आदमी पार्टी के दो विधायकों को कनाडा एअरपोर्ट से वापस भारत देपोर्ट कर दिया गया है. रूपनगर से विधायक अमरजीत सिंह संदोआ और कोटकपूरा के विधायक कुलतार सिंह संधवां से कनाडा के ओटावा एयरपोर्ट पर अधिकारीयों ने पहले पूछताछ की और फिर उन्हें भारत वापस भेज दिया. हालांकि, यह पता नहीं चल पाया कि उन्हें क्यों रोका गया और उनसे क्या पूछताछ हुई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों विधायक हॉलीडे ट्रिप पर कनाडा गए थे. लेकिन जैसे ही रविवार को ओटावा एयरपोर्ट पर उतरे तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया. दोनों ही नेताओं से कनाडा के नेताओं ने पूछताछ की, जिसके बाद तुरंत उन्हें छोड़ दिया गया. हालांकि, उन्हें कनाडा में एंट्री नहीं दी गई, बताया जा रहा है कि सोमवार को वापस भारत लौट सकते हैं.
दोनों ही विधायक बीते दिनों कई कारणों से चर्चा में रहे हैं, केजरीवाल की पार्टी के विधायक अमरजीत सिंह पर उत्पीड़न का मामला चल रहा है. इसके अलावा भी उनका नाम माफियाओं के साथ जुड़ा था.