Twinkle Sharma हत्याकांड: पुलिस ने जांच के लिए बनाई SIT, मां शिल्पा बोली- आरोपियों को हो फांसी
ट्विंकल शर्मा की मां (Photo Credits: ANI)

अलीगढ़ (Aligarh) में तीन साल की बच्ची ट्विंकल शर्मा (Twinkle Sharma) की बेरहमी से की गई हत्या के मामले में जांच के लिए पुलिस ने स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) का गठन किया है. डीजी (लॉ एंड ऑर्डर) आनंद कुमार ने कहा है कि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्र (SPRA), फॉरेंसिक साइंस टीम, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और एक्सपर्ट्स की एक टीम भी एसआईटी में होगी जो फास्ट ट्रैक (Fast Track) आधार पर काम करेगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) को भी शामिल किया गया है. उधर, ट्विंकल की मां शिल्पा शर्मा ने कहा कि मैं मोदी और योगी सरकार से अनुरोध करती हूं कि आरोपियों को कड़ी सजा दी जाए. हम उनके लिए फांसी की सजा चाहते हैं. अन्यथा अगर वह 7 साल के बाद बाहर आते हैं तो उनकी हिम्मत और बढ़ जाएगी.

शिल्पा शर्मा ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ अगर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो उससे उनकी हिम्मत बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि असलम (सह-आरोपी) ने अपनी ही 4 साल की बेटी के साथ बलात्कार किया था, उसकी पत्नी उस दिन अपनी बेटी के साथ अपने माता-पिता के घर चली गई थी. ज्ञात हो कि यह मामाला अलीगढ़ के टप्पल इलाके का है जहां 31 मई को लापता हुई ट्विंकल शर्मा का क्षत-विक्षत शव बीते दो जून को उसके घर के पास एक कूड़े के ढेर में दबा पाया गया था. मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. यह भी पढ़ें- Twinkle Sharma हत्याकांड: अलीगढ़ में 3 साल की मासूम की हत्या पर भड़कीं प्रियंका गांधी, कहा- कैसा समाज बना रहे हम

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने गुरुवार को बताया कि बच्ची के पिता बनवारी लाल शर्मा की शिकायत पर जाहिद और असलम नामक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. उनसे पूछताछ में पता चला है कि दोनों आरोपियों का बच्ची के पिता से पैसे के लेन-देन को लेकर झगड़ा हुआ था. कुलहरि ने बताया कि बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची से बलात्कार के संकेत नहीं मिले हैं. उसकी गला दबाकर हत्या की गई है.