Twinkle Sharma हत्याकांड: आरोपी के खिलाफ जावेद अख्तर ने की मांग, कहा- इसे सरेआम फांसी दी जाए
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में तीन साल की मासूम बच्ची के मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. इस मामले में जावेद अख्तर ने आरोपी के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की है
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) स्थित टप्पल इलाके में तीन साल की मासूम बच्ची की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैली गई है. इस केस को लेकर अलीगढ़ पुलिस (Aligarh Police) ने बताया कि पैसों को लेकर हुए विवाद और आपसी रंजिश के चलते इस अपराध को अंजाम दिया गया. मीडिया में इस मामले के आने के बाद देशभर में आक्रोश का माहोल है. बॉलीवुड से भी कई सारे सेलिब्रिटीज ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर अपना बयान देने वाले जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने भी ट्विटर पर इस मामले को लेकर ट्वीट किया है. अपने इस ट्वीट में उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की है. उन्होंने लिखा, "हर रोज सुनवाई द्वारा इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश किया जाना चाहिए. इस घिनौने जुर्म पर कोर्ट का क्या फैसला होगा ये तो हर कोई समझ ही सकता है. उम्मीद करता हूं की आरोपी को सरेआम फांसी दी जाए.
आपको बता दें कि इस केस के प्रकाश में आने के बाद इस बात को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी कि बच्ची के साथ बलात्कार किया गया है. लेकिन जांच के बाद अलीगढ़ पुलिस ने साफ कर दिया कि ये ह्त्या पैसों की लेन-देन को लेकर हुए विवाद के चलते की गई थी