नेशनल यूथ अवार्ड: समाजसेवा में खुद को न्योछावर करने वाले 20 युवा हुए सम्मानित, देखें पूरी लिस्ट

मोदी सरकार में खेल एवं युवा मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर 20 युवाओं और तीन संगठनों को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित किया है. नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय विकास और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया.

राष्ट्रीय युवा पुरस्कार (Photo Credits: PIB)

नई दिल्ली: मोदी सरकार में खेल एवं युवा मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर 20 युवाओं और तीन संगठनों को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित किया है. नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय विकास और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया.

पुरस्कार के विजेताओं को बधाई देते हुए और अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर सबको शुभकामनाएं देते हुए रिजीजू ने कहा कि केंद्र सरकार युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है. राष्ट्रीय युवा पुरस्कार समारोह एक ऐसा ही समारोह है.

उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत बेशुमार क्षमताओं से भरा एक युवा देश है. देश का विकास युवाओं के हाथों में है जो उसके भविष्य को आकार दे सकते हैं. अगर युवाओं की ऊर्जा का सही दिशा में उपयोग किया जाए तो विभिन्न क्षेत्रों में देश की प्रगति में गति आ सकती है और युवा समृद्ध बन सकते हैं.

विजेता खिलाड़ियों के नाम-

रोहित कुमार कश्यप (उत्तर प्रदेश), विनित देवीदास मालपुरे (महाराष्ट्र), मोमोता थाउनाओजाम (मणिपुर), नितेश कुमार शाहु (छत्तीसगढ़), ओद्दिराजू वामशिकृष्णा (तेलंगाना), प्रिंस सिंघल (झारखण्ड), अपूर्व ओम (दिल्ली), एजी पद्मनाभन (तमिलनाडु), ओन्कार राजीव नवलीहलकार (महाराष्ट्र), गैटेम वेंकटेश (आंध्र प्रदेश), केएच कृष्णा मोहन सिंघा (असम), प्रुधवी गोल्ला (आंध्र प्रदेश), राजू गौरई (पश्चिम बंगाल), राहुल डाबर (हरियाणा), हंसराज खाटावलिया (राजस्थान), प्रितीश कुमार (उत्तर प्रदेश), मृत्युंजय द्विवेदी (उत्तर प्रदेश), मितेश गज्जर (गुजरात), सुब्रत कुमार दास (ओडिशा), मन्नु काम्बोज (राजस्थान).

विजेता संगठनों के नाम-

ईको-प्रो बहुउद्देशियी संस्था (महाराष्ट्र), केयर एंड शेयर फाउंडेशन (मणिपुर), समुत्कर्ष युवा विकास नवयुवक मंडल (राजस्थान).

इसमें विजेता युवाओं को एक पदक, एक प्रमाणपत्र और 50 हजार रुपए नकद, जबकि युवा संगठन को पुरस्कार में एक पदक, एक प्रमाणपत्र और 2 लाख रूपए नकद दिए जाते है. राष्ट्रीय युवा पुरस्कार हर साल युवाओं को समुदाय के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करने के लिए और साथ ही एक अच्छे नागरिक के रूप में अपनी क्षमता में सुधार लाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए दिया जाता है. साथ ही समाज सेवा सहित राष्ट्रीय विकास के लिए युवाओं के साथ काम करने वाले स्वयंसेवी संगठनों द्वारा किए गए असाधारण कार्य को सम्मानित करना है.

Share Now

\