महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के कबरई कस्बे में शनिवार शाम हुए एक बड़े हादसे में मोटरसाइकिल और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसके बाद मोटरसाइकिल में आग लग गई. इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक मासूम बच्चे समेत तीन लोग जिंदा जल गए. सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) जटाशंकर राव ने बयान दिया.
रविवार को कहा, "शनिवार शाम कबरई कस्बे के राजीव नगर निवासी अनिल प्रजापति (25) अपने चार साल के बेटे और दोस्त बिज्जू के साथ मोटरसाइकिल में सवार होकर बिना हेलमेट हमीरपुर जिले के रीवन गांव से अपने घर वापस लौट रहे थे."
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के संभल में भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत, 10 गंभीर
उन्होंने कहा, "कबरई कस्बे में ही उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर ताज क्रशर प्लांट के नजदीक सामने से आ रहे ट्रक में जा टकराई." राव ने कहा, "आमने-सामने हुई टक्कर के बाद मोटरसाइकिल की पेट्रोल टंकी फट गई, जिससे मोटरसाइकिल व ट्रक में आग लग गई और तीनों लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई."
उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों ने दमकल विभाग के साथ काफी मशक्कत के बाद ट्रक और मोटरसाइकिल में लगी आग पर काबू पाया. राव ने कहा, "जल चुके तीनों शवों को ट्रक के नीचे से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है." सीओ ने बताया, "आंशिक रूप से जले ट्रक और पूर्णरूप से जली मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया गया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है."