मुंबई: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दिन प्रतिदिन बढ़ते नए मामलों से लोगों का हाल बेहाल है. देश में इस महामारी का सबसे ज्यादा प्रकोप कहीं देखा जा रहा है तो वह महाराष्ट्र (Maharashtra) है. महाराष्ट्र में अबतक इस जानलेवा महामारी के चपेट में आने से 13 हजार 1 सौ 32 लोगों की मौत हुई है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार राज्य में लोगों की सुरक्षा में लगे महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) के अबतक 8 हजार 2 सौ 32 कर्मचारी इस महामारी के चपेट में आए हैं. इनमें से 6 हजार 3 सौ 14 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं 93 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र पुलिस में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या मौजूदा समय में 1 हजार 8 सौ 25 है.
बात करें महाराष्ट्र के बारे में तो राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या मौजूदा समय में 1 लाख 44 हजार 18 है. इसके अलावा राज्य में इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से अबतक 13 हजार 1 सौ 32 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से 1 लाख 99 हजार 9 सौ 67 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
Total #COVID19 positive cases in Maharashtra Police stand at 8,232 including 1,825 active cases, 6,314 recoveries and 93 deaths: Maharashtra Police pic.twitter.com/ZNaOF8eGLW
— ANI (@ANI) July 25, 2020
वहीं बात करें देश के बारे में तो कोरोना वायरस संक्रमण का मामला दिन प्रतिदिन बढ़ता ही चला जा रहा है. शनिवार को भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 7 सौ 57 मौतें हुईं और सर्वाधिक 48 हजार 9 सौ 16 नए मामले सामने आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक वर्तमान में देश में कोरोना महामारी के कुल 13 लाख 36 हजार 8 सौ 61 मरीज हो गए है और 31 हजार 3 सौ 58 लोगों की मौत हुई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों की संख्या 4 लाख 56 हजार 71 है, वहीं अब तक ठीक होने के बाद 8 लाख 49 हजार 4 सौ 31 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. मरीजों के ठीक होने की दर में लगातार सुधार हो रहा है. कोविड-19 रोगियों का यह रिकवरी दर, आज बढ़कर 63.54% तक पहुंच चुकी है.