Coronavirus: देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या हुई 1834, 50 की मौत
कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में बहुत से वृद्धि दर्ज की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) द्वारा जा जारी किए गए लेटेस्ट आकड़े में अब तक देश में कुल कोरोना वायरस संक्रमण के 1834 कन्फर्म केस सामने आए हैं. इनमें से 50 की मौत भी हो चुकी है, वहीं 144 मरीज ठीक हो चुके हैं. बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में 437 नए मामले सामने आए हैं.

इससे पहले मंत्रालय ने बताया था कि कोरोना वायरस के संक्रमण में उछाल तब्लीगी जमात के जलसे में शामिल होने वाले लोगों की वजह से आया है. उन्होंने आज दोपहर में कुल 1,637 केसों और 38 मौतों की पुष्टि की थी. हालांकि, अलग-अलग राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की तरफ से नए केसों के बारे में जो जानकारी दी गई है, उसे मिलाकर देश में अब कोरोना वायरस से संक्रमण का आंकड़ा 1,834 पहुंच चुका है जबकि 50 लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस का कहर: मुंबई के धारावी में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए मरीज की मौत, देश में मौत का आंकड़ा 50 के पार पहुंचा 

वहीं उत्तर प्रदेश में बुधवार को संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 116 हो गई है. इसमें सर्वाधिक गौतमबुद्ध नगर के हैं, जहां संक्रमितों की संख्या 48 तक पहुंच गई है. संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया, "प्रदेश में अबतक 116 पॉजिटिव केस आए हैं." प्रदेश में 16 जिलों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस मिले हैं.

इनमें सर्वाधिक 48 पॉजिटिव नोएडा में मिले हैं. उनमें अधिकतर एक निजी कंपनी के कर्मचारी व अधिकारी शामिल हैं. इसके अलावा मेरठ में 19, आगरा में 12, लखनऊ में नौ, गाजियाबाद में आठ, बरेली में छह, बुलंदशहर में तीन, पीलीभीत व वाराणसी में दो- दो और लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, शामली, मुरादाबाद, कानपुर, जौनपुर व बागपत में एक-एक मरीज पाया गया है.