Tomato Price: दिल्ली-NCR समेत इन शहरों में जल्द सस्ते होंगे टमाटर, केंद्र ने उठाया ये अहम कदम

टमाटर ने हर किसी का बजट बिगड़ दिया है ऐसे में हर कोई और सवाल कर रहा है कि टमाटर कब सस्ते होंगे? कई शहरों में टमाटर की कीमतें 200 रुपए प्रतिकिलो बिक रहे हैं.

Vegetable Prices Hike | Photo: PTI

नई दिल्ली: टमाटर की बढ़ती हुई कीमतों से आम आदमी परेशान है. टमाटर के दाम (Tomato Price) ने इन दिनों महंगाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ते जा रहे हैं. टमाटर के दाम आसमान पर हैं ऐसे में टमाटर घर के किचन से गायब होता दिख रहा है. टमाटर ने हर किसी का बजट बिगड़ दिया है ऐसे में हर कोई और सवाल कर रहा है कि टमाटर कब सस्ते होंगे? कई शहरों में टमाटर की कीमतें 200 रुपए प्रतिकिलो बिक रहे हैं. ऐसे में आम आदमी इन्हें खरीदने से बच रहा है. हालांकि इस बीच जल्द ही टमाटर की कीमतों पर राहत मिलने के आसार है. GST Council Meeting: सिनेमा हॉल में पॉपकॉर्न पर होगी बचत, जीएसटी बैठक के बाद क्या सस्ता क्या महंगा? लिस्ट में ये चीजें.

केंद्र ने एक ऐसा फैसला किया है, जिससे आम नागरिकों को बड़ी राहत मिल सकती है. केंद्र ने बुधवार को सहकारी समितियों नेफेड और राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) को आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र से टमाटर खरीदने का निर्देश दिया. आम लोगों को राहत देने के लिए प्रमुख उपभोक्ता केंद्रों पर कम कीमतों में टमाटर वितरित किए जाएंगे.

दिल्ली-NCR में मिलेगी राहत

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 14 जुलाई से दिल्ली-एनसीआर के उपभोक्ताओं को कम दरों पर खुदरा दुकानों के जरिए टमाटर बेचे जाएंगे. भारी बारिश के कारण आपूर्ति बाधित होने से देश के कई हिस्सों में टमाटर की खुदरा कीमतें 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ गई हैं.

राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) और राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) टमाटर खरीदेंगे. मंत्रालय के अनुसार पिछले एक महीने में जिन स्थानों पर खुदरा कीमतें राष्ट्रीय औसत से अधिक रही हैं, वहां टमाटर घटी कीमतों पर वितरित किए जाएंगे.

मंत्रालय ने कहा कि जिन स्थानों पर टमाटर की खपत अधिक है, वितरण के लिए उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. मंत्रालय ने यह भी कहा कि आमतौर पर जुलाई-अगस्त और अक्टूबर-नवंबर में टमाटर का उत्पादन कम होता है. इसके अलावा जुलाई में मानसून के चलते आवागमन संबंधी बाधाओं के चलते भी कीमतें बढ़ी हैं.

दिल्ली और आपास के क्षेत्रों में आवक मुख्य रूप से हिमाचल प्रदेश से होती है. इसके अलावा दक्षिण के राज्य टमाटर उत्पादन में अग्रणी हैं. मंत्रालय ने कहा कि नासिक जिले से नयी फसल की आवक जल्द होने की उम्मीद है. बयान के मुताबिक, ''निकट भविष्य में कीमतें कम होने की उम्मीद है.'

Share Now

\