Varanasi Weather Today: वाराणसी में धूलभरी आंधी के बाद झमाझम बारिश, गर्मी से राहत, फसलों को भारी नुकसान
आज वाराणसी में धूलभरी आंधी के बाद झमाझम बारिश हुई. जहां एक ओर गर्मी से राहत मिली, वहीं रबी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक हल्की बारिश की संभावना जताई है.
Varanasi Weather News: रविवार की सुबह वाराणसी में मौसम ने अचानक करवट ली. तेज़ धूलभरी आंधी के बाद शहर और आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हुई. जहां एक ओर तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर खेतों में खड़ी रबी की फसलों को इस अनायास बारिश ने भारी नुकसान पहुंचाया.
सुबह करीब 6 बजे के आसपास आसमान में अचानक बादल घिर आए और तेज़ हवाओं के साथ धूलभरी आंधी चलने लगी. इसके कुछ ही देर बाद बारिश शुरू हो गई जो लगभग आधे घंटे तक जारी रही. बारिश के चलते सड़कों पर हल्का जलभराव हो गया और कई इलाकों में ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ.
मौसम विभाग की चेतावनी पहले से थी जारी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही पूर्वानुमान जारी किया था कि उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंधी और बारिश हो सकती है. वाराणसी में इसका असर सुबह देखने को मिला. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह प्री-मानसून गतिविधियों की शुरुआत हो सकती है.
किसानों की बढ़ी चिंता
बारिश भले ही शहरवासियों के लिए राहत लेकर आई हो, लेकिन ग्रामीण इलाकों में किसानों के लिए यह नुकसानदेह साबित हुई. गेहूं और चने जैसी फसलें कटाई के लिए तैयार थीं और कुछ जगहों पर खेतों में कटी पड़ी थीं. बारिश ने इन फसलों को भिगो दिया जिससे न सिर्फ उनकी गुणवत्ता पर असर पड़ा, बल्कि आर्थिक नुकसान भी हुआ.
स्थानीय निवासी क्या कहते हैं?
शहर के गोदौलिया निवासी रामप्रसाद मिश्रा ने बताया, "गर्मी से तो राहत मिली है, लेकिन हमारे गांव में खेत में रखे गेहूं भीग गए हैं, अब उन्हें सुखाने में दिक्कत होगी."
अगले कुछ दिन मौसम कैसा रहेगा?
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 से 48 घंटे तक बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. तापमान में कुछ और गिरावट देखी जा सकती है.
वाराणसी में मौसम ने अप्रत्याशित रूप से करवट ली है. एक ओर गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर बारिश ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं. प्रशासन और कृषि विभाग को चाहिए कि वे किसानों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराएं ताकि नुकसान की भरपाई हो सके.