नई दिल्ली: पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम में लगातार छह दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला बुधवार को थम गया. तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया. इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली (Delhi), कोलकाता (Kolkata), मुंबई (Mumbai) और चेन्नई (Chennai) में पेट्रोल की कीमतें मंगलवार की भांति क्रमश: 68.65 रुपये, 70.78 रुपये, 74.30 रुपये और 71.22 रुपये प्रति लीटर बनी रहीं.
चारों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 62.66 रुपये, 64.42 रुपये, 65.56 रुपये और 66.14 रुपये प्रति लीटर बने रहे. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) स्थित नोएडा (Noida), गाजियाबाद (Ghaziabad), फरीदाबाद (Faridabad) और गुरुग्राम (Gurugram) में पेट्रोल की कीमत पूर्ववत क्रमश: 68.90 रुपये, 68.77 रुपये, 70.14 रुपये और 69.93 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गईं. इन चारों शहरों में डीजल की कीमत क्रमश: 62.28 रुपये, 62.15 रुपये, 63.11 रुपये और 62.89 रुपये लीटर थीं.
यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल से भी ज्यादा सस्ता हुआ विमान ईंधन, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
पेट्रोल के दाम चंडीगढ़ (Chandigarh), लखनऊ (Lucknow), पटना (Patna), भोपाल (Bhopal) और जयपुर (Jaipur) में भी पूर्ववत क्रमश: 64.92 रुपये, 68.77 रुपये, 72.81 रुपये, 71.67 रुपये और 69.42 रुपये प्रति दर्ज किए गए. इन पांचों नगरों में डीजल के दाम भी क्रमश: 59.67 रुपये, 62.17 रुपये, 65.92 रुपये, 63.88 रुपये और 65.02 रुपये प्रति लीटर बने रहे.