आज ही के दिन सुरक्षा बलों ने चंदन तस्कर दस्यु सरगना वीरप्पन को किया था ढेर

आज का दिन देश के सुरक्षा बलों के लिए बड़ी राहत लेकर आया. वह साल 2004 का 18 अक्टूबर का दिन था जब दस्यु सरगना और चंदन के कुख्यात तस्कर वीरप्पन को सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में मौत के घाट उतारकर चैन की सांस ली थी.

आज ही के दिन सुरक्षा बलों ने चंदन तस्कर दस्यु सरगना वीरप्पन को किया था ढेर
दस्यु सरगना वीरप्पन (Photo Credit: Wikipedia)

नई दिल्ली: आज का दिन देश के सुरक्षा बलों के लिए बड़ी राहत लेकर आया. वह साल 2004 का 18 अक्टूबर का दिन था जब दस्यु सरगना और चंदन के कुख्यात तस्कर वीरप्पन को सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में मौत के घाट उतारकर चैन की सांस ली थी. घनी मूछों वाला वीरप्पन कई दशकों तक सुरक्षा बलों के लिए सिरदर्द बना रहा. हाथीदांत के लिए सैकड़ों हाथियों की जान लेने वाले और करोड़ों रूपए के चंदन की तस्करी करने वाले वीरप्पन ने डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों की जान ली और इनमें आधे से ज्यादा पुलिसकर्मी थे. देश दुनिया के इतिहास में 18 अक्टूबर की तारीख पर दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1867 : रूस की बस्ती अलास्का को खरीदने के लिए अमेरिका के विदेश मंत्री विलियम सिवार्ड द्वारा किए गए करार को मंजूरी दी गई और राजधानी सितका में अमेरिकी ध्वज फहराया गया.

1922 : ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कंपनी लिमिटेड की स्थापना, जिसने 1927 में ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन :बीबीसी: का स्थान लिया.

1931 : अमेरिकी खोजकर्ता थामस अलवा एडिसन का वेस्ट आरेंज, न्यूजर्सी में निधन.

1989 : पूर्वी जर्मनी के कम्युनिस्ट नेता एरिक होनेकर को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते राष्ट्र प्रमुख का पद छोड़ देना पड़ा.

1956 : महिला टेनिस में विश्व की जानी मानी खिलाड़ी मार्तिना नवरातिलोवा का प्राग में जन्म.

1967 : सोवियत संघ ने पहली बार शुक्र ग्रह के वातावरण में अंतरिक्ष यान को सफलतापूर्वक प्रेषित किया. वेनेरा 4 नाम के इस यान ने पहुंचने के फौरन बाद ग्रह के वातावरण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी पृथ्वी पर भेजी.

2004: कुख्यात दस्यु सरगना और तस्कर वीरप्पन को सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में मार गिराया.


संबंधित खबरें

Mock Drill Updates: राजस्थान, गुजरात, पंजाब में टला ऑपरेशन शील्ड, हरियाणा में शाम 5 बजे होगा मॉक ड्रिल

किलो के भाव किताबें बेच कर सद्भाव बढ़ाते मणिपुर के युवा

Kal Ka Mausam, 29 May 2025: उत्तर भारत में गर्मी से राहत, इन राज्यों में बारिश की भविष्यवाणी, पढ़ें IMD का अपडेट 

School Assembly News Headlines for 29 May 2025: स्कूल असेंबली के लिए 29 मई की प्रमुख खबरें, जानें देश, दुनिया और खेल जगत के ताजा अपडेट्स

\