WB Assembly Election 2021: पश्चिम बंगाल के किसानों से भाजपा को हराने की अपील करेंगे टिकैत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत ने आगामी 13 मार्च को कोलकाता जाने का ऐलान करते हुए बुधवार को कहा कि वह किसानों से पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव पर चर्चा करके भाजपा को पराजित करने का आह्वान करेंगे। हालांकि, वह किसी राजनैतिक दल का समर्थन नहीं करेंगे।

राकेश टिकैत (Photo Credits-ANI Twitter)

बलिया (उप्र), 10 मार्च:  भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmer's Union) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने आगामी 13 मार्च को कोलकाता जाने का ऐलान करते हुए बुधवार को कहा कि वह किसानों से पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) पर चर्चा करके भाजपा को पराजित करने का आह्वान करेंगे. हालांकि, वह किसी राजनैतिक दल का समर्थन नहीं करेंगे. यह भी पढ़े: WB Assembly Election 2021: ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से दाखिल किया नामांकन, कहा- अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हूं

 टिकैत ने सिकंदरपुर के चेतन किशोर मैदान में किसान महापंचायत को सम्बोधित करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वह 13 मार्च को कोलकाता जाएंगे और वहीं से निर्णायक संघर्ष का बिगुल फूकेंगे.
टिकैत ने आरोप लगाया कि देश के किसान भाजपा की नीतियों से त्रस्त हैं. वह पश्चिम बंगाल के किसानों से चुनाव पर चर्चा करेंगे और भाजपा को हराने का आह्वान करेंगे.

साथ ही कहा कि वह किसी भी दल के पक्ष में अपील या किसी का समर्थन बिल्कुल नहीं करेंगे.

उन्होंने स्पष्ट किया कि वह पश्चिम बंगाल में वोट मांगने नही जा रहे हैं.

यह पूछे जाने पर कि क्या वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे, उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं है.

इसके पूर्व, टिकैत ने किसान महापंचायत को सम्बोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने किसी का नाम लिये बगैर कहा, '' दिल्ली से लुटेरों को भगाना है। वह आखिरी बादशाह साबित होगा.''

भाकियू नेता ने किसानों को 'एक गांव, एक ट्रैक्टर और 15 आदमी' का नारा दिया और कहा कि 10 दिन की तैयारी कर लें. किसी भी वक्त दिल्ली कूच करने के लिए आह्वान किया जा सकता है. उन्होंने बिहार में भी आंदोलन को धार देने का आह्वान किया.

आंदोलन को लेकर किसानों में मतभेद के दावों को खारिज करते हुए टिकैत ने कहा कि अब झंडे को लेकर कोई भी एतराज नहीं करता.

उन्होंने कहा कि एकजुट न होने के कारण ही किसान लुटे हैं. भारत के किसानों के आंदोलन की अनुगूंज पूरी दुनिया में होने लगी है.

टिकैत ने आंदोलन को किसानों के आत्मसम्मान का प्रतीक करार देते हुए आगाह किया कि किसान पराजित हो गया तो मजदूर व नौजवान भी पराजित हो जायेगा.

Share Now

\