आतंकवाद के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार एक नई लिस्ट जारी की है. गृह मंत्रालय ने UAPA एक्ट के तहत 18 आतंकियों की लिस्ट जारी की है. केंद्र सरकार द्वारा जारी कि गई लिस्ट में हिजबुल मुजाहिदीन ( Hizbul Mujahideen) के चीफ सैयद सलाहुदीन (Syed Sallahudin) अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील, टाइगर मेमन समेत मुंबई आतंकी हमलों, संसद पर हमले और कंधार विमान हाईजैक में शामिल आतंकियों तक के नाम हैं. ये सभी आतंकी पाकिस्तान की पनाह में पल रहे हैं और भारत के खिलाफ साजिश रचने का काम करते हैं.
केंद्र सरकार ने जिन आतंकियों को इस लिस्ट में शामिल किया है. उनके नाम इस प्रकार है, लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर और मुंबई हमले की योजना बनाने वाला साजिद मीर, युसूफ भट्ट, अब्दुर रहमान मक्की, शाहीद महमूद, फरहातुल्लाह गोरी, अब्दुल रऊफ असगर, इब्राहिम अतहर, युसूफ अजहर, शाहीद लतीफ, मोहम्मद युसूफ शाह, गुलाम नबी खान, जफर हुसैन भट्ट, रियाज इस्माइल, मोहम्मद इकबाल का नाम जयपुर, दिल्ली. अहमदाबाद, सूरत में हुई सीरियल ब्लास्ट में शामिल था, छोटा शकील, मोहम्मद अनीस 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट की घटना में शामिल था, मुंबई ब्लास्ट की साजिश में शामिल टाइगर मेमन, मुंबई ब्लास्ट की घटना में शामिल जावेद चिकना. यह भी पढ़ें:- Terror Alert in Mumbai: खुफिया विभाग ने दी इनपुट, मुंबई में हो सकता आतंकी हमला, शहर में ड्रोन उड़ाने पर लगाई पाबंदी.
ANI का ट्वीट:-
List includes Pakistan-based terrorists - LeT's Yusuf Muzammil accused in 26/11 Mumbai attack, Abdur Rehman Makki - Brother-in-law of LeT chief Hafiz Saeed, Yusuf Azhar involved in 1999 Kandahar lC-814 hijacking, Tiger Memon who hatched conspiracy of Bombay Blast & Chhota Shakeel https://t.co/SiPD5Io6po
— ANI (@ANI) October 27, 2020
गौरतलब हो कि UAPA एक्ट में पिछले साल केंद्र सरकार ने बदलाव किया था. इस नए बदलाव के तहत केंद्र सरकार किसी व्यक्ति को भी आतंकी घोषित कर सकती है. लेकिन इससे पहले जो नियम था उसके तहत सिर्फ संगठन को ही पहले आतंकी घोषित किया जाता था.