डीजल चोरी के आरोप में मालिक ने तीन आदिवासी नौकरों को नंगा कर पीटा, एफआईआर दर्ज
बता दें कि ट्रक से डीजल चोरी करने की शंका में तीन आदिवासियों को निर्वस्त्र कर बेसबॉल से बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है.
जबलपुर: देश के कई राज्यों में बच्चा चोरी के कथित आरोपियों की पीट-पीटकर हत्या के मामले सामने आने के बाद अब एमपी के जबलपुर में डीजल चोरी से जुड़ी एक ऐसी ही घटना सामने आई है. जिसने एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. बता दें कि ट्रक से डीजल चोरी करने की शंका में तीन आदिवासियों को निर्वस्त्र कर बेसबॉल से बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है. 11 जुलाई की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने ट्रक मालिक सहित दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
जानिए क्या है पूरा मामला?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुड्डू शर्मा नाम के व्यक्ति ने अपने ट्रक पर तीन युवकों को नौकरी पर रखा था. ये लोग ड्राइवर और साफ-सफाई का काम करते थे. 11 जुलाई की रात को गुड्डू शर्मा ने तीन आदिवासी नौकरों पर ट्रक से 120 लीटर डीजल चुराने का आरोप लगाया. इसके बाद गुड्डू शर्मा ने अपने दोस्त की मदद से उन तीनों के कपड़े उतरवा दिए.
पुलिस के मुताबिक, तीनों युवाओं को दुकान के बंद शटर की तरफ मुंह करके खड़ा कर दिया गया. इसके बाद गुड्डू शर्मा और उसके दोस्त शेरू ने मिलकर बेसबॉल बैट और प्लास्टिक के पाइप से तीनों की बुरी तरह पिटाई की.
संजीवनी नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है. आरोपियों के खिलाफ एससी\एसटी प्रिवेंशन एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.