फरीदाबाद कॉलेज में लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न मामले में एसोसिएट प्रोफेसर समेत तीन निलंबित

हरियाणा के उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) ने एक छात्रा के यौन शोषण के आरोप में फरीदाबाद जिले के एक सरकारी कॉलेज के एक एसोसिएट प्रोफेसर समेत तीन कर्मचारियों को बृहस्पतिवार को निलंबित कर दिया...

निलंबित (Photo Credit- File Photo)

चंडीगढ़:  हरियाणा के उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) ने एक छात्रा के यौन शोषण के आरोप में फरीदाबाद जिले के एक सरकारी कॉलेज के एक एसोसिएट प्रोफेसर समेत तीन कर्मचारियों को बृहस्पतिवार को निलंबित कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि एक जूनियर लैब अटेंडेंट एवं एक चपरासी को भी निलंबित किया गया है और तीनों आरोपियों के खिलाफ लगे आरोपों की पड़ताल करने के लिए समिति गठित की गई है.

अधिकारियों ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि आरोपी प्रवेश के वक्त छात्राओं से दोस्ती करते थे और बाद में उन लड़कियों को निशाना बनाते थे जिन्हें दोबारा परीक्षा देनी पड़ती थी और उनको हर संभव मदद देने का वादा करते थे. उसने आरोप लगाया कि आरोपी परीक्षा में मदद कराने के बदले उन पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालते थे.

यह भी पढ़ें: बोर्ड पर सहायक प्रोफेसर द्वारा छात्राओं को प्यार का फॉर्मूले समझाना पड़ा महंगा, वीडियो वायरल होने पर हुए निलंबित

अधिकारियों ने बताया कि यह मामला तब प्रकाश में आया जब शिकायतकर्ता ने लैबोरेटरी असिस्टेंट के साथ हुई अपनी बातचीत रिकॉर्ड कर ली और घटना को कॉलेज के प्रधानाचार्य को सुनाया. घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कैथल से विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. उन्होंने ट्वीट किया, “पीड़ित छात्राओं को न्याय मिलना सुनिश्चित हो.” सत्तारूढ़ भाजपा पर तंज कसते हुए सुरजेवाला ने कहा कि ऐसी घटनाएं दिखाती हैं कि, “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ”हरियाणा में महज एक “जुमला” था.

Share Now

\