VIDEO: यूपी में स्वतंत्रता दिवस पर काला झंडा लेकर घूम रहे थे 3 छात्र, वीडियो वायरल होने पर केस दर्ज
(Photo Credit : Twitter)

पीलीभीत (उत्तर प्रदेश), 16 अगस्त: पीलीभीत के कोतवाली इलाके में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस पर कथित रूप से काला झंडा लेकर घूमने वाले एक निजी स्कूल के तीन छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. Pakistan Church Attack Video: पाकिस्तान में ईसाइयों पर अत्याचार, पंजाब में भीड़ ने चर्च पर किया हमला, वीडियो आया सामने

स्वतंत्रता दिवस पर काला झंडा लहराते हुए बाइक पर घूम रहे तीनछात्रों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह कार्रवाई हुई है. क्षेत्राधिकारी अंजू जैन ने कहा, ‘‘स्वतंत्रता दिवस पर एक बाइक पर सवार तीन छात्रों के काला झंडा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले की जांच में पता चला कि तीनों एक स्थानीय स्कूल के छात्र और नाबालिग हैं.’’

प्रारंभिक जांच के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (घृणा फैलाने के लक्ष्य से सार्वजनिक रूप से बदमाशी करना) में मामला दर्ज किया है. पूछताछ के लिए बुधवार को तीनों किशोरों को थाने बुलाया गयाथा, लेकिन बाद में उन्हें घर जाने दिया गया. जैन ने कहा, ‘‘जांच चल रही है और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)