Video: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में कांग्रेस नेता और प्रवक्ता रोशनी जायसवाल पर अभद्र टिप्पणी करना और बलात्कार की धमकी देना एक बीजेपी के कट्टर समर्थक को भारी पड़ गया. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इस शख्स की उसके घर के सामने ही पिटाई की. इस घटना में पुलिस ने रोशनी और टिप्पणी करनेवाले शख्स दोनों पर मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक़ कांग्रेस की महिला नेता रोशनी का आरोप है की ,' उनके फेसबुक वॉल पर प्रेमचंदनगर कॉलोनी का रहनेवाला राजेश सिंह हमेशा अभद्र टिप्पणी करता है. दो दिन पहले भी उसने बहुत ही अभद्र टिप्पणी की, जिसके कारण कांग्रेस की महिला नेता और कांग्रेस के कार्यकर्ता शख्स के घर पहुंचे थे. ये भी पढ़े :वाराणसी में 1 सिगरेट के लिए मर्डर! आधी रात को दुकान खोलने से किया इंकार, बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने की अभद्र टिप्पणी करनेवाले की पिटाई
A local #Congress woman leader named Roshni Kushal Jiaswal and her supporters thrashing a man named Saffron Rajesh Singh at his residence for issuing "rape threats" and making lewd comments against her on social media. The incident took place in #UttarPradesh's #Varanasi in the… pic.twitter.com/0E8ZM6ME8F
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) September 16, 2024
इस दौरान कांग्रेस की नेता ने भी उसे थप्पड़ लगाया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है की टिप्पणी करनेवाला अधेढ़ उम्र का आदमी है.
वीडियो में देखा जा सकता है की टिप्पणी करनेवाले शख्स के परिवार के लोग उसे छुड़ाने आते है. इसके बाद शख्स की पत्नी आकर उसे अंदर लेकर जाती है. इस घटना के बाद दोनों तरफ के लोग पुलिस स्टेशन में पहुंचते है और शिकायत दर्ज करवाते है.इसको लेकर कांग्रेस नेता रोशनी जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया की पिछले 4 वर्षो सेफ्रॉन राजेश सिंह नाम का व्यक्ति उनपर अभद्र टिप्पणी कर रहा था. उनके बारे और उनके परिवार के बारे में गलत-गलत बातें लिख रहा था.
दो दिन पहले उसने नाम लिखकर कहा की ,' रोशनी जायसवाल को प्रेग्नेंट करना पड़ेगा, उसके साथ बलात्कार करना पड़ेगा, तब जाकर उसका मुंह बंद होगा. प्रेग्नेंट करने की धमकी के बाद मैंने सीपी और डीएम को शिकायत दी है. आज जब मैं उसके घर पहुंची, उसके परिवार को बताने के लिए की उनका बाप , पति बलात्कार की धमकी देता है, तो उसके परिवार के लोगों ने हमारे साथ हाथापाई की. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @HateDetectors नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.