Threat to Bomb Amritsar-Mumbai Train: अमृतसर-मुंबई ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में मिला पटाखा

अमृतसर से मुंबई के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 11058 के पार्सल वैन में बम की कॉल मिलने से जीआरपी कंट्रोल रूम में खलबली मच गई. जब गहनता से जांच की गई तो जीआरपी को पटाखे मिले. जिसके बाद अधिकारियों ने चैन की सांस ली है.

Rail (img: Wikimedia Commons)

नई दिल्ली, 4 दिसंबर : अमृतसर से मुंबई के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 11058 के पार्सल वैन में बम की कॉल मिलने से जीआरपी कंट्रोल रूम में खलबली मच गई. जब गहनता से जांच की गई तो जीआरपी को पटाखे मिले. जिसके बाद अधिकारियों ने चैन की सांस ली है. मिली जानकारी के अनुसार, 11058 अमृतसर-सीएसएमटी एक्सप्रेस में दिल्ली से आए एक पार्सल में 'बम' होने की सूचना जीआरपी कंट्रोल रूम को मंगलवार सुबह करीब 10 बजकर 30 मिनट पर मिली थी. कॉल का संज्ञान लेते हुए बम निरोधी दस्ता और डॉग स्क्वाड के साथ जीआरपी व आरपीएफ के जवान पार्सल ऑफिस पहुंचे.

यहां पार्सल वैन की अच्छे से जांच की गई तो एक बोरी में पटाखे से भरे दो बॉक्स मिले. दोनों बॉक्स में 30 पटाखे रखे थे. पटाखों की बोरी पर मार्कर से एक जगह का पता भी लिखा गया था. जिस पार्सल वैन में विस्फोटक आने की जानकारी मिली थी, उसे निजी कंपनी ने लीज पर लिया है. पार्सल वैन की जांच के बाद रेलवे ने पार्सल कंपनी पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. आरपीएफ ने दोनों बॉक्स को कब्जे में ले लिया है और अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. आरपीएफ इस पूरे मामले की जांच कर रही है. लेकिन पार्सल में इतनी बड़ी लापरवाही ने रेलवे की सुरक्षा पर गंभीर सवाल भी खड़े कर दिए हैं. यह भी पढ़ें : BJP Legislature Party Meeting: महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन? मुंबई पहुंची निर्मला सीतारमण, BJP विधायक दल की बैठक में होंगी शामिल; VIDEO

आरपीएफ एक्ट के तहत ट्रेन में किसी भी तरह के ज्वलनशील पदार्थ लेकर नहीं जा सकते हैं. आरपीएफ इस कड़ी को सुलझाने का प्रयास कर रही है कि आखिर कैसे पार्सल वैन विस्फोटक आया. बता दें कि 11058 अमृतसर-मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस तक सप्ताह के सातों दिन चलती है. यह ट्रेन करीब 40 घंटे में 2046 किलोमीटर की दूरी तय करती है. ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर क्लास कोच की सुविधा यात्रियों को मिल रही है.

Share Now

\