यह एक अंतरिम रिपोर्ट है, ऑक्सीजन की आवश्यकता हर दिन बदलती रहती है : गुलेरिया
एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया (Photo Credits-ANI twitter)

नयी दिल्ली, 26 जून : एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया (Randeep Guleria) ने दिल्ली की ऑक्सीजन आवश्यकता के विषय पर दी गयी रिपोर्ट को लेकर जारी विवाद के बीच शनिवार को कहा कि यह अंतरिम रिपोर्ट है और ऑक्सीजन की आवश्यकताएं हर दिन बदलती रहती हैं.

गुलेरिया के नेतृत्व में उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित पांच सदस्यीय समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली की ऑक्सीजन आवश्यकता को चार गुना ‘‘बढ़ा-चढ़ाकर’’ बताया गया. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: मथुरा में पति-पत्नी के बीच विवाद, पत्नी ने पति पर डाला गर्म तेल

एम्स प्रमुख ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘यह एक अंतरिम रिपोर्ट है. ऑक्सीजन की आवश्यकता हर दिन बदलती रहती है. मामला अदालत के विचाराधीन है.’’