ICICI Home Finance Bank In Nashik Looted: नासिक में पीपीई सूट पहने चोरों ने बैंक की सुरक्षा में लगाई सेंध, 5 करोड़ रुपये के गहने लूटे
नासिक में पीपीई सूट पहने चोरों ने बैंक की सुरक्षा में सेंध लगाई है. चोरों ने ICICI होम फाइनेंस कंपनी के दफ्तर से 5 करोड़ रुपये के गहने लूट लिए. इससे शहर में डर का माहौल है. जानकारी के मुताबिक, यह चोरी गंगापुर रोड इलाके में हुई है.
ICICI Home Finance Bank In Nashik Looted: नासिक में पीपीई सूट पहने चोरों ने बैंक की सुरक्षा में सेंध लगाई है. चोरों ने ICICI होम फाइनेंस कंपनी के दफ्तर से 5 करोड़ रुपये के गहने लूट लिए. इससे शहर में डर का माहौल है. जानकारी के मुताबिक, यह चोरी गंगापुर रोड इलाके में हुई है. व्यस्त इलाके से चोरों द्वारा बेहद चालाकी से गहने चुराने के बाद अब पुलिस से कई सवाल पूछे जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह चोरी 222 खाताधारकों के लॉकर को तोड़कर की गई है.
यह घटना 4 मई को बैंक द्वारा अपना परिचालन बंद करने के बाद तब सामने आई, जब ग्राहकों द्वारा गिरवी रखे गए सोने को लॉकर में जमा करने गए कर्मचारियों को वहां पहले रखा हुआ सोना नहीं मिला.
उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी संबंधित मैनेजर को दी. इसके बाद जब मैनेजर ने लॉकर में रखे सोने की डिटेल चेक की, तो पता चला कि लॉकर से 4 करोड़ 92 लाख रुपये के सोने के गहने चोरी हो गए हैं. चूंकि सीसीटीवी फुटेज में सिर्फ उनके चेहरे ही नजर आ रहे हैं, ऐसे में पुलिस के सामने इस चोरी का खुलासा करना बड़ी चुनौती है.
ऐसा माना जा रहा है कि चोरी के बाद चोर बैंक में लगे पीछे की खिड़की से भाग गए, जबकि सुरक्षा गार्ड सामने के दरवाजे पर था. चोरी बैंक बंद होने के बाद की गई है. ऐसे में आशंका है कि वे एसी रिपेयर विंडो से अंदर दाखिल हुए. फिलहाल, चोरी पर नकेल कसने के लिए जांच सरकारी वाडा क्राइम ब्रांच पुलिस के पास है.
इस मामले में पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश अवध ने बताया कि चोरी वाली जगह का सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने जब्त कर लिया है. चोरी में कंपनी के पूर्व कर्मचारी शामिल हो सकते हैं. मामले की जांच चल रही है. जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.