बिहार: राइस मिल मालिक और सहयोगी की बदमाशों ने की हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

बिहार (Bihar) के रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात एक राइस मिल के मालिक और उसके सहयोगी की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी.

क्राइम सीन (Photo Credit- Pixabay)

सासाराम: बिहार (Bihar) के रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात एक राइस मिल के मालिक और उसके सहयोगी की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि रूपीपुर बांध गांव स्थित एक राइस मिल में देर रात करीब 12 से 15 की संख्या में अपराधियों ने धावा बोल दिया और वहां रखे चावल उठाने लगे.

इसी बीच मिल के संचालक माणिकचंद साव (Director Manikchand Sav) और उनके सहयोगी गोपाल साव (Gopal Sav) भी पहुंच गए. लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने दोनों को बंधक बना लिया और हाथ-पैर बांधकर उन्हें मिल के निकट तालाब में डाल दिया, जिससे दोनों की डूबकर मौत हो गई. इस घटनाक्रम में बदमाश मिल से करीब तीन लाख रुपये का चावल लूटकर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें: नाबालिग के साथ दुष्कर्म और हत्या करने वाले आरोपी की सजा को सुप्रीम कोर्ट ने उम्रकैद में बदला

सासाराम के सहायक पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बुधवार को कहा कि मिल के कर्मचारियों के बयान पर हत्या की एक प्राथमिकी कोचस थाना में दर्ज कर ली गई है व पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा.

Share Now

\