देश में माल परिवहन में आएगी क्रांति, रोड-ट्रेन के लिए जारी हुआ ड्राफ्ट

देश में सड़क मार्ग से माल परिवहन में क्रांति लाने और ढुलाई लागत कम करने के लिए रोड-ट्रेन चलाने की तैयारी है.

नितिन गडकरी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 24 अप्रैल : देश में सड़क मार्ग से माल परिवहन में क्रांति लाने और ढुलाई लागत कम करने के लिए रोड-ट्रेन चलाने की तैयारी है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के प्रयास के बाद वाहन उद्योग मानक समिति ने अपने मानकों में संशोधन करते हुए रोड ट्रेन के स्टैंडर्ड का ड्राफ्ट, मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी किया है.

भारतीय परिचालन स्थितियों को ध्यान में रखते हुए ये मानक तैयार हुए हैं. मानकों को यूरोपीय बेंचमार्क की जांच के बाद तैयार किया गया है. यह भी पढ़ें : Oxygen Shortage: दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 20 मरीजों की मौत, 200 की जान पर अभी भी खतरा

ये मानक लंबी दूरी के फ्रेट कॉरिडोर के साथ माल की तेज और कुशल आवाजाही के लिए मार्ग प्रशस्त करेंगे. रोड-ट्रेन एक मोटर वाहन है, जो ट्रेलर या अर्ध-ट्रेलरों के सीरियल संयोजन से जुड़ा होता है.

Share Now

\