आंध्र प्रदेश के दक्षिण तटीय क्षेत्र के कुछ हिस्सों और रायलसीमा में तूफान आने का अंदेशा- IMD
समुद्री तूफान I प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

अमरावती, 7 दिसंबर: दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के कुछ हिस्सों और रायलसीमा में सोमवार और मंगलवार को गरज-बरस के साथ तूफान के आने की आशंका है. आशंका मौसम विभाग ने जताई है. हालांकि मंगलवार के बाद अगले तीन दिनों तक बारिश के होने की संभावना नहीं जताई गई है. इन सबके बीच, मन्नार की खाड़ी के कम दबाव वाले क्षेत्र में इसके अधिक प्रभाव को कम आंका गया है.

मौसम विभाग ने कहा, "अभी यह चक्रवाती परिसंचरण एक ही स्थान पर है और अब समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर इसका प्रसार होगा." यह चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पूर्व बंगाल (South-East Bengal) की खाड़ी, इसके पास स्थित हिंद महासागर और दक्षिण अंडमान (Andaman) सागर में समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर फैला हुआ है. यह भी पढ़े:  Cyclone Burevi: चक्रवाती तूफान बुरेवी से तमिलनाडु में हुई जमकर बारिश, देखें कई जगहों पर हुए गंभीर जलभराव के दृश्य.

रविवार को कवाली (Kawaali), नेल्लोर (Nellore), अरोग्यवाराम (Arogyavaaram) और तिरुपति (Tirupati) में क्रमश: 4 मिमी, 32 मिमी, 2 मिमी और 7 मिमी बारिश हुई.