कोरोना का कहर: BSF में COVID-19 के कुल मामलों की संख्या 868, पांच की मौत
देश में कोरोना महामारी के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. बात करें देश के सीमा सुरक्षा बल के बारे में तो यहां कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 8 सौ 68 है. इसमें से 2 सौ 45 मरीज सक्रिय हैं और 6 सौ 18 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. सीमा सुरक्षा बल में अबतक इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से पांच जवानों की मौत हुई है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. बात करें देश के सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के बारे में तो यहां कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल मामलों की संख्या 8 सौ 68 है. इसमें से 2 सौ 45 मरीज सक्रिय हैं और 6 सौ 18 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. सीमा सुरक्षा बल में अबतक इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से पांच जवानों की मौत हुई है.
बता दें कि देश में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप कहीं देखा जा रहा है तो वह महाराष्ट्र (Maharashtra) है. महाराष्ट्र में इस जानलेवा महामारी के चपेट में आने से अबतक 6 हजार 9 सौ 31 लोगों की मौत हुई है, वहीं राज्य में अब भी कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 63 हजार 3 सौ 57 है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है की इस महामारी से अबतक 77 हजार 4 सौ 53 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें- नागालैंड में 12 सैन्य कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि
वहीं बात करें देश के बारे में तो कोविड-19 का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस खतरनाक वायरस से संक्रमितों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. कोरोना से कब निजात मिलेगी यह कहना मुश्किल हैं क्योंकि इसकी वैक्सीन अब तक मार्केट में नहीं आई है. देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 17 हजार 2 सौ 96 नए मामले सामने आए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना की चपेट में आने से पिछले 24 घंटे में 4 सौ 7 लोगों की मौत हुई है. देश में मौजूदा समय में कोविड-19 के 1 लाख 89 हजार 4 सौ 63 एक्टिव केस हैं. साथ ही 2 लाख 85 हजार 6 सौ 37 लोग अस्पताल में इलाज के दौरान कोरोना से जंग जीत चुके हैं. जबकि पुरे देश में कोरोना के चलते 15 हजार 3 सौ 1 लोगों की मौत हुई है.