25 अक्टूबर आज का इतिहास: आजादी के बाद स्वतंत्र भारत में लोकसभा के पहले चुनाव की प्रक्रिया आज के दिन हुई थी शुरू, जानें इस तारीख से जुड़ी अन्य ऐतिहासिक घटनाएं

देश की आजादी के बाद 25 अक्टूबर 1951 को पहले लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई जो 21 फरवरी 1952 तक संपन्न हुई थी. इस चुनाव में 17 करोड़ से अधिक भारतीय मतदाताओं ने भाग लिया. 25 अक्टूबर की तारीख में देश दुनिया के इतिहास में दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार है.

25 अक्टूबर आज का इतिहास: आजादी के बाद स्वतंत्र भारत में लोकसभा के पहले चुनाव की प्रक्रिया आज के दिन हुई थी शुरू, जानें इस तारीख से जुड़ी अन्य ऐतिहासिक घटनाएं
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

25 अक्टूबर आज का इतिहास: देश की आजादी के बाद 25 अक्टूबर 1951 को पहले लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई जो 21 फरवरी 1952 तक संपन्न हुई थी. इस चुनाव में 17 करोड़ से अधिक भारतीय मतदाताओं ने भाग लिया और उन्होंने अंग्रेजों के इस अनुमान को गलत साबित कर दिया कि भारतीय समाज लोकतंत्र का दायित्व नहीं निभा पाएगा.

25 अक्टूबर की तारीख में देश दुनिया के इतिहास में दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

यह भी पढ़ें : 20 जून आज का इतिहास : आज ही के दिन मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस की हुई थी ओपिंगिंग, जानें और खास बातें

1296 : संत ज्ञानेश्वर ने समाधि ली.

1881 : स्पेन के महान चित्रकार, मूर्तिकार और बहुमुखी प्रतिभा के धनी पाब्लो पिकासो का जन्म. वह 20वीं सदी के सबसे प्रभावशाली और महानतम कलाकारों में शुमार किए जाते हैं.

1947 : कश्मीर के महाराजा हरि सिंह भारत सरकार से पाकिस्तानी हमले के मद्देनजर मदद की अपील की.

1950 : चीन ने कोरिया की लड़ाई में उत्तर कोरिया का साथ देते हुए दक्षिण कोरिया के खिलाफ कदम रखा.

1964 : राष्ट्रपति कौंडा ने जाम्बिया में सत्ता संभाली. ब्रिटिश शासन से आजादी हासिल करने वाला जाम्बिया नौवां अफ्रीकी देश.

1964 : भारत ने अपना पहला स्वदेशी टैंक विकसित किया. इस टैंक को नाम दिया गया ‘‘विजयंत’’.

1980 : उर्दू के प्रसिद्ध शायर साहिर लुधियानवी का निधन.

1983 : अमेरिका की सेना ने राष्ट्रपति रोनाल्ड रेगन के आदेश पर छोटे से कैरेबियाई द्वीप ग्रेनाडा पर कब्जा किया. इससे पहले वामपंथियों की बगावत में प्रधानमंत्री मौरिस बिशप मारे गए.

1990 : मेघालय के संस्थापक और राज्य के पहले मुख्यमंत्री विलियमसन अंपांग संगमा का निधन.

Share Now

संबंधित खबरें

Pingali Venkayya Death Anniversary: तिरंगा निर्माता पिंगली वेंकैया हैं राष्ट्र का मान, जिन्होंने भारत की पहचान को दिया रंग

Chirag Paswan on PM Modi: लोकसभा चुनाव में किए वादों को एक-एक करके पूरा कर रहे पीएम मोदी; चिराग पासवान

Next CEC of India: भारत को मिलेगा नया मुख्य चुनाव आयुक्त, जल्द शुरू होगी चयन प्रक्रिया, राजीव कुमार का कार्यकाल समाप्त

Year Ender 2024: 'हिंदुत्व' से लेकर 'जहरीले सांप..' तक, वो विवादित बयान जिन्होंने बटोरी सुर्खियां

\