दिल्ली में अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री दर्ज, बुधवार को धूल भरी आंधी चलने का अनुमान

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि मौसम विभाग ने चार मई को धूल भरी आंधी या तूफान की भविष्यवाणी की थी।

दिल्ली (Photo Credits: PTI)

नयी दिल्ली, तीन मई:  राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि मौसम विभाग ने चार मई को धूल भरी आंधी या तूफान की भविष्यवाणी की थी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शाम के समय हवा में आर्द्रता का स्तर 43 प्रतिशत दर्ज किया गया. आईएमडी ने इन राज्यों में की भारी वर्षा की भविष्यवाणी, यहां पढ़ें अपने राज्य के मौसम की जानकारी. 

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मंगलवार को अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिसमें आंशिक रूप से बादल छाए रहने और चार मई को गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान वर्ष के इस समय के अनुसार सामान्य से दो डिग्री अधिक 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

दिल्ली की सफदरजंग वेधशाला में तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले 12 साल में अप्रैल महीने में सर्वाधिक तापमान था. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण राजधानी से पुरवाई हवाएं चलने से रविवार को तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बुधवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान के क्रमश: 27 डिग्री सेल्सियस और 40 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित करने वाले एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण राष्ट्रीय राजधानी में तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है.

एक अधिकारी ने सोमवार को बताया, ‘‘चार और पांच मई को एक और पश्चिमी विक्षोभ का पूर्वानुमान है. शहर में कम से कम दो से तीन दिनों तक लू चलने की संभावना नहीं है.’’ तापमान के छह मई तक 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में शाम को सात बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs ENG, 1st T20I 2025 Match Full Highlights: पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंदा, अभिषेक शर्मा ने खेली धमाकेदार पारी, सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त; यहां देखें IND बनाम ENG मैच का पूरा हाइलाइट्स

International Cricket Match Schedule For Tomorrow: कल क्रिकेट में इन टीमों के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण सहित 23 जनवरी के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

जनवरी की खिली धूप से बढ़ा तापमान, क्या खत्म हो गई ठंड? या फिर गिरेगा पारा

India Beat England, 1st T20I 2025 Match Scorecard: कोलकाता में अभिषेक शर्मा की आंधी में उड़ें इंग्लिश गेंदबाज, टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त; यहां देखें IND बनाम ENG मैच का स्कोरकार्ड

\