नई दिल्ली. सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पोस्टर वायरल हो रहा है. इस पोस्टर को दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर लगाया गया है. जिसके बाद अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी के नेताओं ने इस तस्वीर को लेकर आपत्ति जताते हुए शिकायत दर्ज कराया है. बता दें कि इन पोस्टर पर न तो प्रकाशक का नाम है, न ही छपवाने वाले की कोई जानकारी है. वहीं बीजेपी के नेताओं का मानना है कि पीएम मोदी की बढ़ती लोकप्रियता से चीढ़कर कुछ लोगों ने यह काम किया है.
राजधानी के मंदिर मार्ग, बिड़ला मंदिर के आसपास, नानक प्याऊ, मोती नगर, मॉडल टाउन और एनडीएमसी जैसे कई जगहों पर यह चिपकाया गया है. इस पोस्टर में मोदी की तस्वीर के साथ अंग्रेजी में 'द लाई लामा' (The Lie Lama) लिखा गया है. फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस ने सरकारी संपत्ति को बदरंग करने के तहत मामला दर्ज तो कर लिया है लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है इसके पीछे किसका हाथ है.
वहीं स्थानीय लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि इस पोस्टर को कब लगाया गया था. कई जगहों से पोस्टर को निकाल दिया गया है. लेकिन सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के साथ पीएम मोदी पर झूठे वादों से तुलना करते हुए अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. बता दें शनिवार को कर्नाटक में विधानसभा का चुनाव है. जहां पर बीजेपी और कांग्रेस के वर्चस्व की लड़ाई है. ऐसे में पोस्टरबाजी और जुबानी लड़ाई अक्सर राजनीती में देखने को मिल जाती.