Bulandshahr News: 'दूल्हे को घोड़ी से नीचे गिराया, डीजे में की तोड़फोड़', यूपी के बुलंदशहर में दलित पुलिसकर्मी की घुड़चढ़ी पर बवाल, 5 आरोपी गिरफ्तार (Watch Video)

बुलंदशहर के टिटौटा गांव में एक दलित पुलिसकर्मी की घुड़चड़ी के दौरान दबंगों ने जमकर हंगामा किया. आरोप है कि दबंगों ने दूल्हे को घोड़े से गिरा दिया और पथराव करते हुए डीजे तोड़ दी.

Symbolic Photo (AI)

Bulandshahr News: बुलंदशहर के टिटौटा गांव में एक दलित पुलिसकर्मी की घुड़चड़ी के दौरान दबंगों ने जमकर हंगामा किया. आरोप है कि दबंगों ने दूल्हे को घोड़े से गिरा दिया और पथराव करते हुए डीजे तोड़ दी. इस दौरान बारात में शामिल महिलाओं के साथ भी अभद्रता की गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि दूल्हा यूपी पुलिस में सिपाही है और उसकी पत्नी भी बीएसएफ में सिपाही हैं. पुलिस मामले में सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

यह घटना 11 दिसंबर की है, जब गांव के एक युवक रोबिन की घुड़चड़ी का आयोजन किया जा रहा था. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि आरोपियों ने घुड़चड़ी रोकने के बाद न सिर्फ मारपीट की, बल्कि जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल भी किया.

ये भी पढें: Bulandshahr Shocker: यूपी के बुलंदशहर में आश्रम के 75 वर्षीय सेवादार पर दो नाबालिग लड़कियों से रेप का आरोप, पीड़िता की पेट में दर्द होने पर हुआ खुलासा

'दूल्हे को घोड़ी से नीचे गिराया, डीजे में की तोड़फोड़'

बुलंदशहर में दलित पुलिसकर्मी की घुड़चढ़ी पर बवाल

5 आरोपी गिरफ्तार: एसपी देहात

एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, इस घटना ने समाज में जातिवाद के मुद्दे को फिर से तूल दे दिया है और पुलिस प्रशासन इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई कर रहा है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

Share Now

\