Uttar Pradesh अपने ही घर के बाहर बनाए गए हौद में डूबने से मासूम की मौत

बलिया जिले के नई बस्ती मठ योगींद्र गिरि गांव में बर्तन धोने के लिए एक घर के बाहर बनाए गए हौद (जलकुंड) में डूबने से दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गई.

मौत/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

बलिया (उप्र), 16 मार्च : बलिया जिले (Ballia district) के नई बस्ती मठ योगींद्र गिरि गांव में बर्तन धोने के लिए एक घर के बाहर बनाए गए हौद (जलकुंड) में डूबने से दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, बैरिया थाना क्षेत्र के नई बस्ती मठ योगींद्र गिरी ग्राम के धनजी चौधरी (Dhanji Chaudhary) की दो वर्षीय पुत्री कविता सोमवार शाम खेलते-खेलते घर के बाहर निकल गई और हौद के पानी में गिर गयी.

पुलिस ने बताया कि जब घर के लोगों को बहुत देर तक बच्ची नहीं दिखी, तो उन्होंने उसे खोजना शुरू किया. बच्ची हौद में मिली. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: बहराइच वन्यजीव रिसर्व में मृत पायी गई गर्भवती गंगा डॉल्फिन

उन्होंने बताया कि परिवार के लोग बच्ची को लेकर सोनबरसा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.

Share Now

\