Solapur Horrible: दफ़न किए गए बच्चे का शव शमशान भूमि से हुआ गायब! सोलापुर में हुई इस घटना से शहर में खलबली
Credit -Latestly.Com

सोलापुर में एक अजीब घटना सामने आई है. दरअसल दो दिन पहले एक दस दिन के बच्चे की मौत हो गई थी. बच्चे को शमशान भूमि में दफ़न किया गया. लेकिन जब दो दिन बाद परिजन शमशान भूमि पहुंचे, तो परिजनों के पैरों तले से जमींन खिसक गई. परिजनों ने देखा की जिस जगह पर बच्चे को दफ़न किया गया था,वहांपर खाली गड्डा था, शव गायब था.

इस घटना के बाद शहर में खलबली मच गई और घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई. इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है. ये भी पढ़े :Kolhapur Accident: कोल्हापुर में अजीब एक्सीडेंट! ऑटो और बाइक में टक्कर, इसके बाद अपने आप चलकर ऑटो ने और 3 लोगों को मारी टक्कर-Video

जानकारी के मुताबिक़ दो दिन पहले जब 10 दिन के बच्चे की मौत हुई तो परिजनों से उसे शमशान भूमि में दफ़न किया, लेकिन जब बच्चे के परिजन तीसरे दिन पूजा -विधि के लिए शमशान पहुंचे तो उन्हें वहां खाली गड्डा दिखाई दिया. इसको देखकर परिवार सदमे में पहुंच गया और इसके बाद पुलिस भी मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर दाखिल हुई. आखिरकार बच्चे का शव कहां गया. इसको लेकर अभी किसी भी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है और इस मामले की आगे की जांच चल रही है.