Amritsar Bomb Blast: जो बम रखने आया था, उसी के हाथ में हो गया ब्लास्ट; अमृतसर बायपास पर हुआ जोरदार धमाका (Watch Video)

पंजाब के अमृतसर में मंगलवार को एक जोरदार धमाका हुआ, जिससे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक, यह धमाका मजीठा रोड बाइपास के पास डीसेंट एवेन्यू के बाहर हुआ.

Representative Image

Amritsar Bomb Blast: पंजाब के अमृतसर में मंगलवार को एक जोरदार धमाका हुआ, जिससे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक, यह धमाका मजीठा रोड बाइपास के पास डीसेंट एवेन्यू के बाहर हुआ. धमाके की आवाज से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके को घेर लिया है और धमाके के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल यह साफ नहीं है कि धमाका किस वजह से हुआ. तकनीकी गड़बड़ी, गैस सिलेंडर, या फिर किसी साजिश के तहत.

जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी. पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढें: सीमा पार कर पाकिस्तान जाने वाली महिला को हिरासत में लेने के लिए नागपुर पुलिस का दल अमृतसर भेजा गया

अमृतसर बायपास पर बम ब्लास्ट

जो बम रखने आया था उसी के हाथ में फटा

सूत्रों के मुताबिक, जो युवक बम रखने आया था, वही इसका शिकार बन गया. बताया जा रहा है कि बम उसके हाथ में ही फट गया. पुलिस फिलहाल धमाके की प्रकृति और युवक की पहचान की जांच कर रही है. साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि वह अकेला था या उसके साथ और भी कोई था.

घटनास्थल को सील कर दिया गया है और फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुट गई है. इस मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है, हालांकि अब तक पुलिस ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

Share Now

\