Thane Water Cut: मुंबई से सटे ठाणे में रहने वाले लोगों को 25 अप्रैल यानी गुरुवार को पानी को लेकर दिक्कत हो सकती है. क्योंकि ठाणे नगर निगम रखरखाव कार्य के चलते कटौती करने जा रहा है. ठाणे नगर निगम ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि उथलसर वार्ड समिति को पानी की आपूर्ति करने वाले मुख्य वितरण चैनल को स्थानांतरित करना आवश्यक है. ऐसे में ठाणे के कुछ हिस्सों में गुरुवार को पानी की कटौती रहेगी. टीएमसी ने कहा कि जेल की पानी की टंकी से मुख्य वितरण चैनल में बदलाव जरूरी हो गया था क्योंकि इससे के विला नाला पुल के काम में बाधा आ रही थी.
ठाणे नगर निगम ने लोगों को अपने सोशल मीडिया एक्स पर पर सूचित कर बताया कि पानी की कटौती 25 अप्रैल यानी गुरुवार सुबह 9 बजे से अगले दिन 24 घंटे तक उथलसर वार्ड जय जलभृत से जलापूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी. वहीं टीएमसी के तरफ से आगे बताया गया कि "जल आपूर्ति विभाग गुरुवार, 25 अप्रैल को सुबह 9 बजे से शुक्रवार तक काम करेगा. 26 अप्रैल को सुबह 9 बजे तक 24 घंटे का शटडाउन रखा जाएगा. इस अवधि के दौरान, उथलसर से पानी की आपूर्ति की जाएगी. यह भी पढ़े: Mumbai Water Cut News Update: मुंबईवासियों के लिए बड़ी राहत, करीब 50 घंटे की कोशिश के बाद फटे पाइपलाइन के मरम्मत का काम पूरा- VIDEO
देखें ट्वीट:
अत्यंत महत्त्वाचे pic.twitter.com/6h3yzovWyB
— Thane Municipal Corporation - ठाणे महानगरपालिका (@TMCaTweetAway) April 22, 2024
इन हिस्सों में नहीं आएगा पानी:
पानी के कटौती को लेकर टीएमसी ने अपने बयान में आगे कहा कि ठाणे के जिन हिस्सों पानी नहीं आएगा. वे इलाके हैं सेंट्रल जेल परिसर, नौपाड़ा, आकाशगंगा, पंचगंगा, उथलसर वार्ड 1 और 2 और पुलिस लाइन परिसर. नगर निकाय ने आगे कहा कि राबोडी, खरकर अली, एनकेटी कॉलेज परिसर और ठाणे पुलिस हाई स्कूल परिसर. कटौती के चलते इन इलाकों में 24 घंटे पानी नहीं आएगा.
पानी कटौती को लेकर ठाणे नगरनिगम ने लोगों से अपील किया है कि लोगों को पानी की किल्लत ना हो. लोग कटौती के एक दिन पहले पानी जमा करके रख ले. ताकि लोगों को दिक्कत ना होगा. इसके साथ ही टीएमसी ने लोगों से कटौती के दिन सहयोग करने की अपील की है.