ठाणे: भिवंडी में केमिकल गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर, करोड़ों स्वाहा
मुंबई से सटे भिवंडी में मंगलवार को कैमिकल गोदाम में भीषण आग लग गई. इस आग की चपेट में कई अगल-बगल के गोदाम आ गए जिससे करोड़ों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. सूचना मिलते ही एक दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियों मौके पर पहुंच कर आग बुझाने की कोशिश कर रही है.
ठाणे: मुंबई (Mumbai) से सटे भिवंडी (Bhiwandi) में मंगलवार को कैमिकल गोदाम (Chemical Godown) में भीषण आग लग गई. इस आग की चपेट में कई अगल-बगल के गोदाम आ गए जिससे करोड़ों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. सूचना मिलते ही एक दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियों मौके पर पहुंच कर आग बुझाने की कोशिश कर रही है. आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक भिवंडी के दापोडा इलाके में एक केमिकल गोदाम में आज तड़के भीषण आग लग गई. मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद हैं. आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. शुरूआती जानकारी के मुताबिक, आग धीरे-धीरे केमिकल के एक गोदाम से बढ़ती हुई तीसरे गोदाम तक पहुंच गई है.
बताया जा रहा है कि आग इतनी विकराल थी कि उसने देखते ही देखते आस पास के अन्य गोदामों को भी अपनी चपेट में ले लिया जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है.
यह भी पढ़े- मुंबई: बांद्रा स्थित MTNL बिल्डिंग में भीषण आग, टेरेस पर फंसे करीब 100 लोग
गौरतलब हो कि सोमवार को मुंबई में एमटीएनएल इमारत में आग लग गई थी, जिससे नौ मंजिला इमारत में 84 लोग फंस गए. हालांकि इन सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया. यह बचाव अभियान हाल के समय में मुंबई के फायर ब्रिगेड कर्मियों के सबसे बड़े अभियानों में से एक था. अधिकारियों ने बताया कि मुंबई के उपनगर बांद्रा स्थित इस इमारत में आग दोपहर में करीब तीन बजे लगी थी. इस इमारत में सरकारी दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल का कार्यालय है.