Thane School Holiday: ठाणे में 19 अगस्त को स्कूलों की छुट्टी, मुंबई में भी बारिश का रेड अलर्ट

ठाणे में हालात को देखते हुए ठाणे नगर निगम (TMC) ने सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है. TMC ने बताया कि 19 अगस्त को सभी प्रकार के स्कूल चाहे वे किसी भी बोर्ड, माध्यम या प्रबंधन के हों बंद रहेंगे.

Representative Image (Photo Credits: File Photo)

मुंबई: महाराष्ट्र में बारिश का कहर जारी है. ठाणे और मुंबई में सोमवार, 18 अगस्त को लगातार तीसरे दिन तेज बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया. दृश्यता कम होने और सड़कों पर पानी भर जाने से वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई. रेलवे पटरियों और सड़कों पर पानी भरने से यातायात भी प्रभावित हुआ. ठाणे में हालात को देखते हुए ठाणे नगर निगम (TMC) ने सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है. TMC ने बताया कि 19 अगस्त को सभी प्रकार के स्कूल चाहे वे किसी भी बोर्ड, माध्यम या प्रबंधन के हों बंद रहेंगे.

Mumbai Rains: मुंबई में बारिश बनी आफत, फ्लाइट ऑपरेशन्स बाधित, कई उड़ानें सूरत डायवर्ट.

मुंबई में भी बारिश का असर

मुंबई में भी सोमवार को हालात बिगड़ गए. लगातार हो रही बारिश के कारण बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने सोमवार दोपहर 12 बजे के बाद सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि सिर्फ 6–8 घंटे में मुंबई में 177 मिमी बारिश दर्ज की गई. उन्होंने नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है.

ठाणे में स्कूल बंद

मौसम विभाग का रेड अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई, ठाणे और रायगढ़ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. अगले 24 से 48 घंटों में कई जगहों पर भारी से बेहद भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं रत्नागिरी में भी रेड अलर्ट और सिंधुदुर्ग में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

सड़क और रेल यातायात पर असर

भारी बारिश से मुंबई की कई सड़कें पानी में डूब गईं. अंधेरी सबवे और लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स जैसे इलाकों में जलभराव से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई. लोकल ट्रेनें, जिन्हें मुंबई की लाइफलाइन कहा जाता है, देरी से चल रही हैं. हालांकि BEST की बस सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहीं.

बारिश के आंकड़े

महाराष्ट्र में बारिश ने जनजीवन को गंभीर रूप से प्रभावित किया है. मौसम विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\