थाईलैंड रेस्क्यू ऑपरेशन: बच्चों को बचाने में भारत ने की ऐसे मदद, थाई पीएम ने कहा शुक्रिया भारत
( Photo Credit: twitter )

नई दिल्ली. जाको राखे साइयां मार सके न कोय, बाल न बांका कर सके या जग बैरी होय'. कुछ ऐसा ही चमत्कार लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद थाइलैंड की गुफा से कोच समेत सभी बच्चे सुरक्षित बाहर आने के बाद देखने को मिला. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में कई देश के लोग अपनी हर मदद कर रहे थे. वहीं भारत भला कैसे पीछे रहता. गुफा में पानी का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा था. ऐसे में थाईलैंड की सरकार ने भारत से भी मदद मांगी थी.

जिसके बाद भारत की सरकार ने किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड कंपनी को आदेश दिया. वहीं हैवी केबीएस फ्लडपंप के साथ महाराष्ट्र के सांगली से प्रसाद कुलकर्णी थाईलैंड के लिए विशेष विमान से निकल पड़े. उनके इस हैवी फ्लडपंप की मदद से गुफा में भरे पानी को कम करने काफी मदद मिली. जिसके बाद रेस्क्यू करने की राह आसान हो गई और जब सभी बच्चे सुरक्षित के बाहर निकल आने के बाद थाईलैंड सरकार ने शुक्रिया अदा किया है.

रेस्क्यू ऑपरेशन का देखें वीडियो

गौरतलब हो कि थाईलैंड की अंडर 16 फुटबॉल टीम के 12 बच्चे और उनके 25 वर्षीय कोच 23 जून से लापता हो गए थे. जिसके बाद उनकी तलाश शुरू की गई और पता चला की सभी ने बारिश की वजह से गुफा में शरण ली थी और बारिश की वजह से गुफा का प्रवेश द्वारा बंद हो गया. जिसके कारण अंदर कोच और 12 बच्चें फंस गए थे. बता दें कि इन सभी बच्चों की उम्र 11 से 16 साल के बीच है.