शिवसेना नेता संजय राउत का दावा- फिल्म ठाकरे को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से मिल चुकी है मंजूरी

शिवसेना सांसद संजय राउत (Shivsena MP Sanjay Raut) ने शनिवार को दावा किया कि पार्टी के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के जीवन पर आधारित उनकी आगामी फिल्म 'ठाकरे' (Film Thackeray) को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (Central Board of Film Certification) की मंजूरी मिल चुकी है.

फिल्म 'ठाकरे' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Photo Credits: Youtube)

मुंबई: शिवसेना सांसद संजय राउत (Shivsena MP Sanjay Raut) ने शनिवार को दावा किया कि पार्टी के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के जीवन पर आधारित उनकी आगामी फिल्म 'ठाकरे' (Film Thackeray) को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (Central Board of Film Certification) की मंजूरी मिल चुकी है. फिल्म का संगीत जारी करने के अवसर पर राउत ने कहा कि इसके मराठी संस्करण को भी जल्द ही बोर्ड से प्रमाणिकता मिल जाएगी.

राउत ने पत्रकारों को बताया, "फिल्म के हिंदी संस्करण को सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है. मराठी संस्करण को भी कुछ ही दिनों में मंजूरी मिल जाएगी. यह कुछ अलग है और हमारी टीम इस पर काम कर रही है." हालांकि बोर्ड की ओर से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है. यह भी पढ़े: Thackeray Song Aaya Re Thackeray: बालासाहेब की शान में रिलीज हुआ सॉन्ग ‘आया रे ठाकरे’

 

राज्यसभा सदस्य ने उन खबरों को खारिज किया सेंसर बोर्ड ने बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले से जुड़े कुछ दृष्यों और संवादों पर आपत्ति जताई है. राउत ने कहा, किसने कहा कि दृष्यों पर आपत्ति जताई गई है. फिल्म में वह सबकुछ है जो लोग देखना चाहते हैं. शिवसेना नेता ने यह भी कहा कि आम धारणा के विपरीत बालासाहेब ठाकरे मुसलमानों के विरोधी नहीं थे.

Share Now

\