जम्मू कश्मीर: अगवा पुलिसकर्मियों के सभी रिश्तेदारों को आतंकवादियों ने छोड़ा, लेकिन दी ये चेतावनी

खबर है कि आतंकियों ने उनके परिजनों को रिहा कर दिया है. बदले में हिज्बुल के कमांडर रियाज नाइकू ने धमकी देते हुए शर्त रखी है कि यदि सैयद सलाहुद्दीन के बेटे को रिहा नही किया गया तो अंजाम भुगतने के लिए सुरक्षा बल के जवान तैयार हो जाएं

श्रीनगर में आतंकवादियों की तलाशी अभियान जारी (Photo Credits : Twitter)

श्रीनगर: हिजबुल मुजाहिद्दीन के वांटेड आतंकी सैयद सलाहुद्दीन के दूसरे बेटे सैयद शकील अहमद को गुरुवार को एनआईए कार्यवाई करते हुए गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के विरोध में आतंकियों ने सुरक्षा बल के  9 परिजनों को उनके घर पर धावा बोलकर आगवा कर लिया था. अगवा किए गए लोगों को  आतंकियों ने उनके परिजनों को रिहा कर दिया है. बदले में हिज्बुल के कमांडर रियाज नाइकू ने धमकी देते हुए शर्त रखी है कि यदि सैयद सलाहुद्दीन के बेटे को रिहा नही किया गया तो अंजाम भुगतने के लिए सुरक्षा बल के जवान तैयार हो जाएं.

रिहा किए इन सभी लोगों को आतंकियों ने कुलगाम, अनंतनाग व पुलवामा इन अलग-अलग इलाकों में स्थित उनके घर में पहले घुसे इसके बाद उन्हें  बेरहमी से रस्सियों से बांधने के बाद अगवा करके ले गए. अगवा किए गए लोगों में एक डीएसपी व एक एसएचओ का भाई भी था. रिहा किए बाकी लोगों के साथ आतंकियों ने इन्हें भी रिहा कर दिया है.

इस घटना के बाद  जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट करके आतंकियों और सुरक्षा बल के  बारे में एक विवादित बयान  दिया था. उनके इस बयान का लोगों ने खुब निंदी भी की है.

इन लोगों को रिहा किया गया

बदले के भावना में आतंकियों ने जुबैर अहमद बट, आरिफ अहमद शंकर, फैजान अहमद मकरू, समर अहमद राठेर, गौहर अहमद मलिक, यासिर अहमद बट, नासिर अहमद, शब्बीर अहमद जरगर, आसिफ अहमद राठेर इन लोगों को अगवा किया था.

Share Now

\