जम्मू-कश्मीर: आतंकी हमले में पुलिसकर्मी शहीद, आतंकियों को नेस्तनाबूद करने के लिए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा

जम्मू और कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार सुबह आतंकियों ने पुलिस स्टेशन पर आतंकियों ने धावा बोल दिया. जानकारी के अनुसार आतंकियों ने पुलिस थाने पर अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया.

इंडियन आर्मी (Photo Credits: IANS)

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार सुबह आतंकियों ने पुलिस स्टेशन पर आतंकियों ने धावा बोल दिया. जानकारी के अनुसार आतंकियों ने पुलिस थाने पर अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया. आतंकियों ने ग्रेनेड भी फेंका और फिर मौके से फरार हो गए. आशंका जताई जा रही है कि हमला करनेवाले आतंकी इसी इलाके में छिपे हुए हैं. जिसके बाद मौके पर सुरक्षाबलों ने पहुंचकर पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान जारी है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार तड़के दक्षिण कश्मीर में शोपियां के एक पुलिस थाने पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की. उन्होंने बताया कि घायल पुलिसकर्मी को गंभीर हालत में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, सभी आतंकवादी एफआईआर दर्ज कराने के बहाने पुलिस स्टेशन के अंदर घुसे थे. और फिर मौका पाकर फायरिंग शुरू कर दी. आतंकी शहीद पुलिसकर्मी की राइफल लेकर फरार हो गए.

बता दें कि शोपियां जिले का रहनेवाला एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) अपने सहकर्मियों के आठ सर्विस हथियार लेकर शुक्रवार को चंपत हो गया. राज्य के पुलिस प्रमुख, दिलबाग सिंह ने शनिवार को कहा कि एसपीओ आतंकवादियों के संपर्क में था. सिंह ने कहा कि पुलिस के पास कुछ महत्वपूर्ण सुराग हैं, जिससे साबित होता है कि अपने सहकर्मियों के सात राइफल और एक पिस्तौल लेकर भागे एसपीओ के आतंकवादियों के साथ संपर्क थे. वह पीडीपी विधायक एजाज मीर के सरकारी आवास पर बतौर सुरक्षाकर्मी तैनात था.

Share Now

\