Terrorist Attack in Pakistan: फिदायीन हमले में 24 लोगों की मौत, दर्जनों घायल, मलबे से निकाले जा रहे शव

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मंगलवार को एक थाने पर आतंकवादियों के हमले में कम से कम छह सुरक्षाकर्मी मारे गये और 16 घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Terrorist Attack in Pakistan | X

पेशावर (पाकिस्तान), 12 दिसंबर: पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान इलाके में एक फिदायीन हमले में कम से कम 24 लोगों की जान चली गई और दर्जनों लोग घाल हैं. ये हमला डेरा इस्माइल खान के एक कस्बे के पुलिस स्टेशन में हुआ है. आत्मघाती हमलावरों ने दक्षिण वजीरिस्तान कबायली जिले की सीमा से लगे अशांत डेरा इस्माइल खान जिले में दरबान थाने पर हमला किया. रिपोर्ट के मुताबिक, धमाके की वजह से तीन कमरे ढह गए हैं और इमरतों के मलबे से शवों को निकालने की कोशिश की जा रही है. आशंका है कि मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. पुलवामा हमले का आरोपी औरंगजेब पाकिस्तान में किडनैप, मोस्ट वांटेड आतंकी को उठाकर ले गए बंदूकधारी.

आतंकवादियों ने विस्फोटकों से लदे वाहन से थाने की इमारत में टक्कर मार दी और फिर मोर्टार से हमला किया. इस हमले में सुरक्षाबलों के कई जवान मारे गए. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने सभी हमलावरों को मार गिराया जबकि पुलिस की नयी टुकड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और बाद में तलाशी अभियान शुरू किया गया.

आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (टीजेपी) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली. पाकिस्तान में कुछ बड़े हमलों के पीछे इस आतंकी संगठन का हाथ रहा है. इसके प्रवक्ता मुल्ला कासिम ने इस हमले को आत्मघाती मिशन (फिदायीन हमला) करार दिया. हमले के कारण जिले के अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया जबकि सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए.

(इनपुट भाषा)

Share Now

\